Najam Sethi and Jay Shah
भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) मैच बारिश के कारण धुल जाने पर पूर्व पीसीबी प्रमुख नजम सेठी गुस्से में हैं.

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है। मगर कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा था कि टीम इंडिया आगामी मल्टीनेशन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं जाएगी और इसे किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। अब शाह के इस बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए प्रमुख नजम सेठी (Najam Sethi) ने प्रतिकिया दी है।

74 साल के नजम सेठी ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत करते हुए कहा, “हम तो चाहेंगे कि एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाए, क्योंकि अधिकतर अंतर्राष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान में खलेने आ चुकी हैं, जो बाकी रह गईं हैं, वो भी पाकिस्तान आ रहीं हैं। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बिग थ्री टीमें पाकिस्तान आ चुकी है, तो अब क्या रह गया है।

उन्होंने आगे कहा, “इसके आलावा सिक्योरिटी का मामला भी संभाला जा चुका है। आईसीसी इस बात को समझता है। जब भारत में वर्ल्ड कप हुआ था, तब हमारे लिए भी तो सिक्योरिटी का मुद्दा था। पिछली बार जब भारत पाकिस्तान में आकर खेला था, तो लाहौर में अंतिम मैच टीम इंडिया जीती थी। पाकिस्तान की आवाम ने भारत की जीत की रिस्पेक्ट की थी और नारे लगाए थे। इसलिए हम भारत से आने की रिक्वेस्ट नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह हमारा अधिकार है।”

वहीं, एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाने को लेकर सेठी ने कहा, “इसके बारे में, जब बात होगी तब फैसला लिया जाएगा। यह सब कुछ सरकार पर निर्भर है। अगर सरकार कहेगी तो हम न्यूट्रल वेन्यू पर टूर्नामेंट कराएंगे। अगर नहीं तो फिर ऐसा नहीं होगा।”

Leave a comment