Mohammed Shami surgery
मोहम्मद शमी की हुई सर्जरी

लखनऊ: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके नाक में पाइप लगी हुई दिखाई दे रही है. उनकी ऐसी तस्वीर सामने आने के बाद हर कोई शमी के वापस से ठीक होने की कामना कर रहे हैं. बता दें कि वे पिछले कुछ समय से अपनी एड़ी की चोट की समस्या से जूझ रहे थे और इसी वजह से लगातार टीम से बाहर भी चल रहे थे. दरअसल, शमी ने यूके जाकर अपनी एड़ी की सर्जरी करवाई है, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है.

अपने एक्स अकाउंट पर तस्वीर साझा करते हुए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने लिखा “अभी अभी उनके एड़ी की सफल सर्जरी हुई है. ठीक होने में कुछ समय लगेगा लेकिन वे वापस से अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं.”

बता दें कि 33 वर्षीय ने आखिरी बार कोई मैच नवंबर, 2023 में खेला था. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में आखिरी बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नजर आए थे. इसके बाद से ही वो लगातार बाहर चल रहे हैं और अब उनकी सर्जरी हुई है. विश्व कप के दौरान भी शमी इस चोट की समस्या से परेशान रहे थे और ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि उन्होंने पूरा टूर्नामेंट चोट के साथ खेला था. इसके अलावा वो इंजेक्शन लगाकर इस टूर्नामेंट में खेल रहे थे. हालांकि, अभी तक ये तस्वीर साफ नहीं की है कि प्रोफेशनल क्रिकेट में ये दिग्गज तेज गेंदबाज कब तक वापसी करेगा लेकिन भारतीय फैंस और टीम यही चाहेगी कि वो मैदान पर जल्द से जल्द वापसी करें.

शमी की इस चोट के बाद से ही अब ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे आईपीएल 2024 से भी बाहर हो सकते हैं. इसके अलावा जून में यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर हो सकते हैं. उनकी चोट गुजरात टाइटंस के लिए भी बहुत बड़ा झटका है क्योंकि उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए पिछले दो सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और लगातार दो बार फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. आईपीएल 2022 के दौरान उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया था और शानदार गेंदबाजी की थी.

आईपीएल 2023 के दौरान भी उनकी गेंदबाजी कमाल की रही थी और टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने इस सीजन कुल 28 विकेट हासिल किए थे और पर्पल कैप अपने नाम किया था. इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी वो विकेट लेने के मामले में टॉप पर मौजूद थे और कुल 24 विकेट अपने नाम किया था. इसी चोट की वजह से 33 वर्षीय साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज, अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज और फिर इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए. अब उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की हर प्रशंसक कामना कर रहे हैं.