SRH IPL 2024
6 मैचों में आठ अंकों के साथ हैदराबाद अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और दिल्ली के खिलाफ जीत उन्हें दूसरे स्थान पर पहुंचने में मदद करेगी.

दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के अपने मुकाबले में 300 से अधिक का स्कोर बनाना चाहेगा. दोनों टीमें शनिवार यानी, 20 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. 6 मैचों में आठ अंकों के साथ हैदराबाद अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और दिल्ली के खिलाफ जीत उन्हें दूसरे स्थान पर पहुंचने में मदद करेगी.

अपने यूट्यूब चैनल पर 46 साल के आकाश चोपड़ा ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद शनिवार के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध आक्रामक बल्लेबाजी कर सकता है.

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश ने कहा, “वे घर पर जीतते हैं और दूसरों के घरों में भी घुसकर उन्हें हराते हैं. अगर आपको मुझ पर विश्वास नहीं है, तो आप बेंगलुरु (RCB) से पूछ सकते हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की आवाजें अभी भी आ रही हैं, क्योंकि 287 रन बने थे.”

यह भी पढ़ें – IPL के इतिहास में पहली बार एक ही कैच में दोनों टीमों के कप्तानों पर लगा जुर्माना!

उन्होंने आगे कहा, ”ट्रैविस हेड ने कहा भी- ‘क्या आपको नहीं लगता कि जल्द ही हमारे स्कोर के सामने 3 लिखा जाएगा, जिसका मतलब है कि अब की बार 300 पार और सच कहूं तो ये उस तरह का ग्राउंड भी है. यह उनके सामने एक भारतीय आक्रमण भी होने जा रहा है.”

आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर SRH के नाम है

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 30वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 25 रनों से हरा दिया. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में हैदराबाद की टीम ने 287 रन का ऐतिहासिक स्कोर बनाया. जवाब में आरसीबी भी 262 रन तक पहुंच गई, लेकिन वे जीत नहीं सके. यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था. इस मैच में दोनों टीमों ने कुल 549 रन बनाए. इससे पहले, हैदराबाद ने इस सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन का स्कोर खड़ा किया था.

यह भी पढ़ें – IPL 2024: धोनी ऊपरी क्रम में क्यों नहीं कर रहे हैं बल्लेबाजी? CSK के मुख्य कोच ने खोला राज़