jonny bairstow ipl 2024
शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला.

दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 42वें मैच में एक नया इतिहास बन गया है. शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. पंजाब ने टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य आसानी से हासिल किया.

इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 261 रन बनाए. इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई. खास तौर पर जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले जॉनी बेयरस्टो (108) ने नाबाद शतकीय पारी खेली. इसके अलावा, शशांक सिंह (68*) ने तूफानी अर्धशतक जड़कर मेहमानों को 18.4 ओवर में जीत दिला दी.

यह भी पढ़ें – न विराट, न शिवम और न ही रिंकू, टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में क्रुणाल, हर्षित, आवेश को मिली जगह

इस ऐतिहासिक जीत के बाद पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम करन ने कहा कि यह जीत वाकई सुखद है, क्योंकि हम पिछले कुछ मैचों में लगातार हारे हैं. उन्होंने कहा कि वह बड़ी जीत हासिल करके खुश हैं. 262 रनों के टार्गेट का पीछा करने के बारे में बात करते हुए सैम ने कहा कि क्रिकेट अब बैजबॉल में तब्दील होता जा रहा है.

25 साल के सैम करन ने कहा, “बहुत सुखद. सबसे महत्वपूर्ण जीत, क्रिकेट बैजबॉल में बदल गया है, है ना? हम दो अंकों से खुश हैं. एक टीम के रूप में हमारे लिए कुछ सप्ताह कठिन थे. स्कोर के बारे में भूल जाओ, हम इस जीत के हकदार थे.”

आईपीएल 2024 में अब तक 7 बार बन चुका है 250+ का स्कोर

गौरतलब है कि 262 रनों का पीछा करने के बाद भारत की पिचों को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है, क्योंकि इस आईपीएल में 250 रन का स्कोर सामान्य हो गया है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम 3 बार 250+ का स्कोर बना चुकी है, केकेआर 2 बार 250 रन का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसके अलावा, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक-एक बार 250+ का स्कोर बनाया है. यानी हैरानी की बात है कि इस टी20 टूर्नामेंट के एक ही सीजन में 7 बार 250 से ज्यादा रन बन चुके हैं.