dc vs srh

सोमवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 34वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से हो रहा है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है.

अगर मौजूदा आईपीएल के सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए, तो एसआरएच ने अभी तक 6 मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है, जबकि उन्हें चार में हार का सामना करना पड़ा है और यह टीम अंक तालिका में 4 अंकों के साथ नौवें पायदान पर है.

वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स को छह मुकाबलों में से पांच में हार झेलनी पड़ी है, जबकि उन्होंने एक में जीत हासिल की है. ऐसे में डीसी 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 10 नंबर पर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें | 50वें जन्मदिन के मौके पर सचिन तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया में मिला खास सम्मान

दोनों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं –

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, एनरिच नॉर्त्जे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा.

दिल्ली कैपिटल्स के संभावित इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार, ललित यादव, प्रवीण दुबे, चेतन सकारिया, यश ढुल.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.

सनराइजर्स हैदराबाद के संभावित इम्पैक्ट प्लेयर्स: नीतीश रेड्डी, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, राहुल त्रिपाठी.