delhi capitals

मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण के 44वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 5 रनों से हराया दिया.

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन वे 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन ही बना सके. गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए. आखिर में अमन हाकिम खान ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और अक्षर पटेल ने 27 रन ठोककर दिल्ली की लाज बचाई. दिल्ली के लिए मोहित शर्मा ने भी 2 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें | ‘खुद को बर्बाद कर रहे हैं विराट कोहली’ पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दी चेतावनी

 गुजरात ने दिल्ली को पहले 5 ओवर में 5 झटके दिए.  इनमें से 4 विकेट अकेले मोहम्मद शमी ने लिए थे. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन वे 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन ही बना सके, जिसके जवाब में जीटी ने पूरे ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुक्सान पर 125 रन बनाए.

गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने फिफ्टी जड़ी. उन्होंने 53 गेंदों पर 59 रन बनाए. उनके अलावा अभिनव मनोहर (26) और राहुल तेवतिया (20*) ने अहम पारियां, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

यह भी पढ़ें | Virat Kohli destroying his legacy and image – Former player warns RCB batter after his shocking behaviour