aiden markram vs india 2024
मार्कराम दूसरे छोर पर खड़े रहे और 99 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

दक्षिण अफ्रीकी टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने अपने देश के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली और 29 वर्षीय खिलाड़ी ने केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड की चुनौतीपूर्ण पिच पर अपना 7वां टेस्ट शतक पूरा किया. पारी की शुरुआत से पहले, दक्षिण अफ्रीका 98 रनों से पीछे था. ऐसे में प्रोटियाज़ एक छोर से नियमित रूप से विकेट खोते रहे, लेकिन मार्कराम दूसरे छोर पर खड़े रहे और 99 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

यह भी पढ़ें – Kapil Dev gets credit for Mohammed Siraj’s six wickets in first innings

मार्कराम ने पहले पचास रन 68 गेंदों में पूरे किए, जबकि उनका अगला अर्धशतक सिर्फ 31 गेंदों में आया. अपना शतक पूरा करने के तुरंत बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी सेंचुरी कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर को समर्पित की. मालूम हो कि एल्गर इस टेस्ट मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.

देखिए मार्कराम का यह वीडियो –

इतना ही नहीं, विराट कोहली ने भी मार्कराम को उनकी बेहतरीन पारी के लिए बधाई दी. वह 103 गेंदों में 106 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि, मार्कराम को केएल राहुल ने तब जीवनदान दिया, जब वह 73 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कैच छोड़ा.

यह भी पढ़ें – ‘न भारत और न ही ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका जीतेगी ICC टी20 विश्व कप 2024 का खिताब’, युवराज की भविष्यवाणी