capetown pitch ind vs sa
केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता और मैच को दो दिनों में ही समाप्त कर दिया गया.

भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के दौरे से लौटकर आई है, जिसका अंत दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज से हुआ. केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता और मैच को दो दिनों में ही समाप्त कर दिया गया. इसके बाद, कप्तान रोहित शर्मा ने पिच को बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण बताया था. अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस पिच को अनसेटिस्फाइड रेटिंग दी है.

यह भी पढ़ें – ‘न भारत और न ही ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका जीतेगी ICC टी20 विश्व कप 2024 का खिताब’, युवराज की भविष्यवाणी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने न्यूलैंड्स स्टेडियम की पिच को असंतुष्ट माना है. आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने रिपोर्ट में बताया कि न्यूलैंड्स की पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल था और गेंद के अजीब उछाल के कारण बल्लेबाजों के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण मैदान बना.

ब्रॉड ने कहा, ”न्यूलैंड्स की पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल था. पूरे मैच के दौरान गेंद तेजी से और कभी-कभी खतरनाक तरीके से उछलती थी, जिससे शॉट खेलना मुश्किल हो जाता था. कई बल्लेबाजों के दस्तानों पर गेंद लगी और अजीब उछाल के कारण कई विकेट भी गिरे.”

मैच के पहले ही दिन गिरे थे 23 विकेट

आपको बता दें कि मैच के बाद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने वाले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 55 रन बनाए. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जबकि जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को भी 2-2 विकेट मिले. इसके बाद, भारत टीम अपनी पहली पारी में 153 रन पर ऑल आउट हो गई, जबकि साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 176 रन बनाए. 79 रनों के लक्ष्य को भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने इतिहास भी रच दिया. भारत दक्षिण अफ्रीका को केपटाउन के इस मैदान पर टेस्ट में हराने वाली पहली एशियाई टीम बनी. इस मैच के पहले ही दिन 23 विकेट गिरे थे.

यह भी पढ़ें – “Pakistan cricketers are liars, Indian bowlers also involved in ball-tampering”: Praveen Kumar makes explosive statement