IND vs PAK: विराट कोहली और बाबर आजम के हाथ मिलाने के बाद फैन्स की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को होने वाले महामुकाबले से पहले दोनों टीमों के दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आज़म (Babar Azam) ने एक दूसरे से मुलाकात की है। वर्तमान दौर के सबसे बड़े बल्लेबाजों में गिने जाने वाले दोनों क्रिकेटरों की इस मुलाकात का वीडियो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और दोनों पड़ोसी मुल्कों के क्रिकेट फैंस इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बुधवार देर शाम को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया, जिसमें टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप (Asia Cup) के लिए अपनी कमर कसते नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में भारत के अलावा अफगानिस्तान और पाकिस्तानी के खिलाड़ी भी नजर आए, लेकिन वीडियो की सबसे खास बात यह रही कि इसमें विराट कोहली और बाबर आज़म एक दूसरे से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाते दिखाई दिए।

भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के क्रिकेट फैंस इस वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं। कोई विराट और बाबर के व्यवहार की तारीफ कर रहा है, तो कोई दोनों को आगामी मुकाबले को लेकर शुभकामनाएं दे रहा है। वहीं, अरफ़ा फिरोज नामक एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “विराट कोहली ने गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया और बदले में बाबर आज़म ने बड़ी सी स्माइल दी। बाबर और विराट को एक ही फ्रेम में देखकर चंद पलों के लिए ही सही, लेकिन भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के चेहरों पर स्माइल आ गई है।”

बाबर आज़म इस वक़्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले अपने अंतिम टी20 आई में 66 रनों की पारी खेली थी। वहीं, बाबर वनडे क्रिकेट में भी गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अपने आखिरी 10 एकदिवसीय मैचों में 4 शतकों के साथ कुल 9 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है, जबकि दूसरी ओर विराट कोहली अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं।

Q. बाबर आज़म की उम्र कितनी है?

A. 27 वर्ष

Leave a comment