Yashasvi Jaiswal celebrating century against england ind vs eng 2024
Yashasvi Jaiswal Test Double Century.

Yashasvi Jaiswal First Test Double Century: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर की जोरदार शुरुआत की है. टीम इंडिया के स्टार ने अपने छठे टेस्ट मैच में ही पहला दोहरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में जारी पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में 290 गेंदों में 209 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और 7 छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 72.07 का रहा. उन्हें इंग्लिश टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपना शिकार बनाया, जहां जॉनी बेयरस्टो ने भारतीय खिलाड़ी का कैच पकड़ा.

यशस्वी की इस दमदार पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने वाइजैग टेस्ट की अपनी पहली इनिंग्स में 396 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. यशस्वी के अलावा शुभमन गिल (34), राजत पाटीदार (32), अक्षर पटेल (27), श्रेयस अय्यर (27), रविचंद्रन अश्विन (20), श्रीकर भरत (17), कप्तान रोहित शर्मा (14), कुलदीप यादव (8*), जसप्रीत बुमराह (6) ने भी अहम योगदान दिया, जबकि मुकेश कुमार बिना खाता खोले आउट हुए.

यह भी पढ़ें – IND vs ENG: गिल के लगातार फ्लॉप शो पर शास्त्री ने कहा, ‘पुजारा टेस्ट टीम में वापसी के लिए तैयार हैं’

कमाल की बात यह है कि जायसवाल के अलावा भारत का कोई भी खिलाड़ी शतक तो दूर की बात, अर्धशतक भी नहीं बना पाया. ऐसे में युवा बल्लेबाज ने एक छोर पर टिककर अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई.

इंग्लैंड की तरफ से, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और रिहान अहमद ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, टॉम हार्टले ने 1 विकेट झटका.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में यशस्वी जयसवाल ने 171 रनों की पारी खेलकर अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी. बाएं हाथ के ओपनर ने 387 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से यह यादगार पारी खेली. इस मैच की दूसरी पारी में यशस्वी ने अर्धशतक भी लगाया.

यशस्वी ने तोड़ा मंसूर अली खान का बड़ा रिकॉर्ड

यशस्वी दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 22 साल और 37 दिन की उम्र में जायसवाल इस सूची में केवल विनोद कांबली और सुनील गावस्कर से पीछे हैं, जहां कांबली ने 21 साल और 32 दिन की उम्र में दोहरा शतक अपने नाम किया, वहीं गावस्कर ने 21 साल और 277 दिन की उम्र में यह कारनामा किया.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस सूची में मंसूर अली खान पटौदी को भी पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 23 साल और 34 दिन की उम्र में दोहरा शतक बनाया था. दिन की शुरुआत 179 रनों से करते हुए, यशस्वी को 200 का आंकड़ा पार करने के लिए सिर्फ 21 रनों की जरूरत थी. उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए शोएब बशीर के खिलाफ छक्का और चौका लगाया.

यह भी पढ़ें – IND vs ENG: स्टोक्स को आउट करने के बाद अश्विन ने की महान कपिल देव के बड़े टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी