Tom Hartley massive Test Record vs India in Test
Tom Hartley creates massive Test Record after World War 1.

Tom Hartley massive Test Record: इंग्लैंड के स्टार स्पिनर टॉम हार्टले ने अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में सात विकेट लेने के बाद, हार्टले ने वाइजैग में भी अपनी टीम के लिए लाजवाब गेंदबाजी की. दाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए और भारत को 255 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई, जिससे इंग्लैंड को 399 रन का लक्ष्य मिला. इंग्लिश स्पिनर ने एक बार फिर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

यह भी पढ़ें – IND vs ENG: स्टोक्स को आउट करने के बाद अश्विन ने की महान कपिल देव के बड़े टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी

हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे हार्टले ने विशाखापट्टनम में भी जलवा बिखेरा. टॉम दूसरी पारी में 27 ओवर फेंककर इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे. उन्होंने 77 रन देकर चार विकेट लिए, जिसमें तीन मेडन ओवर शामिल थे. उनके अलावा, लेग स्पिनर रिहान अहमद ने तीन, जबकि दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. डेब्यूटेंट स्पिनर शोएब बशीर ने शुभमन गिल का एकमात्र विकेट लिया.

हार्टले ने हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भारत पर इंग्लैंड की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने मैच की आखिरी पारी में 7 विकेट चटकाए और अंग्रेजों ने चौथे दिन भारत को 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने से रोक दिया. हार्टले इंग्लैंड की जीत में 62 रन पर 7 विकेट के साथ भारतीय सरजमीं पर टेस्ट डेब्यू में सात विकेट हौल लेने वाले तीसरे स्पिनर बन गए.

इसके अलावा, टॉम प्रथम विश्व युद्ध (World War I, 1914-1918) के बाद अपने करियर के पहले और दूसरे टेस्ट (दोनों) में एक पारी में चार या उससे अधिक विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तीसरे स्पिनर हैं. इस मामले में उनसे पहले निक कुक (बनाम न्यूजीलैंड, 1983) और जेम्स ट्रेडवेल (बनाम बांग्लादेश, 2009-10 और वेस्टइंडीज, 2014-15) अन्य खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें – IND vs ENG: स्टोक्स को आउट करने के बाद अश्विन ने की महान कपिल देव के बड़े टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी

टॉम हार्टले पर कप्तान बेन स्टोक्स का बयान

पहले टेस्ट में 9 विकेट हासिल करने वाले हार्टले की इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं उन्हें लंबे समय तक मौका देने को तैयार हूं.

32 साल के स्टोक्स ने हैदराबाद टेस्ट मैच के बाद कहा था, “उन्होंने पदार्पण पर 9 विकेट हासिल किए. टॉम पहली बार टीम में आये. उन्होंने बहुत सारा भरोसा दिया. चाहे कुछ भी हो जाए, मैं उन्हें लंबे समय तक मौका देने को तैयार हूं. हम उन लोगों का पूरा समर्थन करते हैं, जिनका हमने चयन किया है.”

आपको बता दें कि टॉम हार्टले अब तक दो टेस्ट मैचों में 24.57 की औसत से 14 विकेट ले चुके हैं.

अगर हैदराबाद टेस्ट की बात करें तो, इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 28 रनों से हराकर पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1 -0 की बढ़त बनाई. अब दोनों ही टीमें विशाखापट्टनम में जारी दूसरे टेस्ट में मुकाबला कर रही हैं.