Shubman Gill ind vs eng 2024
ऑउट होने के बाद गिल काफी गुस्से में नजर आए और अपना बैट अपने ही पैड पर मारा.

लखनऊ: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल रन आउट हो गए. इसी के साथ वे अपना शतक पूरा नहीं कर सके. बता दें कि इस मैच में गिल ने 151 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 91 रनों की पारी खेली. सबसे दुखद बात ये रही कि वे अपना शतक पूरा नहीं कर सके और ऑउट हो गए. ऑउट होने के बाद गिल काफी गुस्से में नजर आए और अपना बैट अपने ही पैड पर मारा. पवेलियन की तरफ जाते हुए वो बहुत निराश दिखाई दे रहे थे.

बता दें कि इससे पहले इसी मैच की पहली पारी में शुभमन शून्य पर ऑउट हो गए थे और दूसरी इनिंग में उनसे सेंचुरी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें रन ऑउट के रूप में अपना विकेट गंवाना पड़ा. दरअसल, भारत की पारी का 64वाँ ओवर चल रहा था और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव स्ट्राइक पर थे. इस दौरान उन्होंने ओवर की छठी गेंद को मिड ऑफ की तरफ खेला, जो सीधा इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के हाथों में गई. इस दौरान कुलदीप ने रन लेने का इशारा किया और तभी वे रुक गए. गेंद को हाथ में देखते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने वापस लौटने का फैसला किया लेकिन वे क्रीज तक नहीं पहुंच सके और रन ऑउट हो गए.

24 वर्षीय भले ही अपना शतक नहीं बना सके लेकिन उन्होंने टीम इंडिया को अपनी बल्लेबाजी से मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. इस श्रृंखला में ये उनका दूसरा 50 से अधिक का स्कोर है. इससे पहले युवा खिलाड़ी ने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक बनाया था और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. अब तीसरे मैच में उनके रन ऑउट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसी के साथ लोगों को अब गाबा की भी याद आ रही है, जहां पर गिल अपना शतक नहीं बना सके थे और 91 रनों पर ऑउट हो गए थे.

उनके इस तरह से रन ऑउट होते हुए देखकर फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रशंसकों ने इस पर अपने रिएक्शन देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया.

यहां पर कुछ प्रतिक्रिया शामिल हैं-

पहले मैच और फिर दूसरे मैच की पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद गिल को टीम से बाहर करने की बात की जा रही थी. हालांकि, वाइजैग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में शतकीय पारी खेलकर वापसी की और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा तीसरे मैच की पहली पारी पारी में वो शून्य पर ऑउट हो गए थे, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. अब एक बार जब वे शतक के नजदीक पहुंचे तो रन ऑउट हो गए. इस सीरीज में गिल ने अब तक इस सीरीज में 42 की औसत से 252 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है.

चोट के बाद यशस्वी जायसवाल ने शुरू की बल्लेबाजी

रोहित एंड कंपनी के लिए सबसे अच्छी बात रही कि तीसरे दिन मुकाबले के दौरान शतक लगाने के बाद यशस्वी जायसवाल चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे. उन्हें इस तरह से बाहर जाता हुआ देख टीम मैनेजमेंट और फैंस को भी काफी अधिक निराशा भी हुई लेकिन चौथे दिन शुभमन के ऑउट होने के बाद सबसे अच्छी बात यही रही कि यशस्वी बैटिंग करने के लिए और उन्होंने अपने अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू भी कर दिया.