Yashasvi Jaiswal ind vs eng 2024
क्या और कोई अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में ऐसा खेला है?

लखनऊ: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया और उनकी इस पारी की काफी सराहना की जा रही है. बता दें कि ये मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है, जहां पर तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. तीसरे दिन बैटिंग करते हुए जायसवाल ने बेहतरीन पारी खेली, जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन उनकी तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाए. दूसरी इनिंग में युवा खिलाड़ी ने 104 रन बनाए और भारतीय टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है.

यशस्वी इस श्रृंखला में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अब तक 400 से अधिक रन बनाए हैं, तो वहीं इस दौरान इस बल्लेबाज ने दो बार सैकड़ा का आंकड़ा पार किया है. दूसरे मैच में उन्होंने दोहरा शतक लगाया था और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. तो वहीं अब तीसरे मैच में भी उन्होंने अपने बल्ले से योगदान दिया है और मेन इन ब्लू ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 322 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. फिलहाल रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के अभी 8 विकेट बचे हुए हैं ऐसे में वे कम से कम 450 रनों के आंकड़े तक पहुंचना चाहेंगे. इससे पहले पीटरसन ने जायसवाल की तारीफ करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया.

उन्होंने लिखा, “वे पिछले कुछ सप्ताह से यशस्वी जायसवाल को बहुत नजदीक से फॉलो कर रहे हैं. जायसवाल हर जगह शतक बना सकते हैं और उनके हिसाब से वे एक दिन इस खेल के महान खिलाड़ी बनेंगे.”

बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जबसे टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है, उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले ही मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी और अपने टेस्ट करियर का बेहतरीन अंदाज में आगाज किया था. अब इंग्लिश टीम के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर बोल रहा है और अब तक इस सीरीज में एक शतक, एक दोहरा शतक और एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं. 22 वर्षीय ने अब तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 57.77 की औसत से 751 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और दो अर्धशतक निकले हैं. तो वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 209 रन रहा है.

तीसरे मैच में यशस्वी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तभी शतक लगाने के बाद अचानक से उन्हें अपनी पीठ में दर्द महसूस हुआ, जिसकी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा. उनकी चोट टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है क्योंकि पहले से ही उनके कई खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं. दूसरे टेस्ट मैच में हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा नहीं खेल पाए थे, तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल तीसरे टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में टीम इंडिया यही उम्मीद करेगी कि बाएं हाथ के बल्लेबाज की चोट अधिक गंभीर न हो और वे पूरी तरह से फिट रहें. हालांकि, उनकी चोट को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है.

रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे टेस्ट मैच से अपना नाम ले लिया था वापस

बता दें कि इस मैच के दूसरे दिन ही भारत को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अचानक से बीच मैच से बाहर हो गए. उनकी माता का स्वास्थ्य खराब हुआ, जिसकी वजह से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया और घर चले गए. कप्तान रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये है कि उनके पास सिर्फ चार गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी में भी एक खिलाड़ी कम है, ऐसे में आगे की रणनीति उसी हिसाब से बनानी होगी. अश्विन कब तक वापस आएंगे इस पर कोई अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इस श्रृंखला में कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक का मानना है कि वे कभी भी वापस आ सकते हैं.