rinku singh ipl 2024
वर्ल्ड कप की मुख्य टीम में मौका न मिलने पर रिंकू की मानसिक स्थिति क्या है. इस पर उनके पिता खानचंद्र सिंह ने एक इंटरव्यू में बात की.

दिल्ली: भारत की आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की टीम में विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को मौका मिलेगा, इस बात का उनके परिवार को पूरा यकीन था. सिर्फ रिंकू के परिवार ने ही नहीं, बल्कि कई क्रिकेट प्रेमियों ने भी सोचा था कि रिंकू इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व में टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया, जिसमें रिंकू का नाम शामिल नहीं था. हालांकि, उन्हें रिज़र्व खिलाड़ियों में चुना गया. वर्ल्ड कप की मुख्य टीम में मौका न मिलने पर रिंकू की मानसिक स्थिति क्या है. इस पर उनके पिता खानचंद्र सिंह ने एक इंटरव्यू में बात की.

यह भी पढ़ें – ‘यह नया सैमसन है’, टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में मौका मिलने के बाद संजू के पिता ने जताई खुशी

कोलकाता नाइट नाइट (KKR) के स्टार रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र ने पहले से ही मिठाइयां और पटाखे खरीद लिए, यह सोचकर कि उनके बेटे की विश्व कप टीम में जगह पक्की है, लेकिन अलीगढ़ में रिंकू के घर पर इसका जश्न नहीं मनाया गया. रिंकू के पिता ने एक इंटरव्यू में कहा, “बहुत उम्मीद थी. थोड़ा दुख इस बात का भी है कि उन्हें वर्ल्ड कप टीम में मौका नहीं मिला. मैंने मिठाइयां खरीदीं और पटाखे खरीदे. मुझे लगा कि एकादश को मौका मिलेगा, जिसके परिणामस्वरूप कष्ट होता है.”

वर्ल्ड कप का सपना पूरा न होने पर रिंकू सिंह को कैसा लग रहा है. इस सवाल पर उनके पिता ने कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी मां को फोन किया और अपनी बताई. इस संदर्भ में रिंकू सिंह के पिता ने कहा, “वह परेशान हैं, दिल टूटा है. उसने अपनी मां को बुलाया. फिर कहा कि ग्यारहवें में तो नाम ही नहीं है. हालांकि, 15 सदस्यों के बीच नाम हैं. टीम के साथ जाऊंगा.”

रिंकू सिंह ने मेरा नाम रोशन किया है – स्टार बल्लेबाज के पिता

2020 वर्ल्ड कप टीम में रिंकू को मौका नहीं मिला, लेकिन रिंकू के पिता को उम्मीद है कि उनका बेटा और आगे जाएगा. उन्होंने कहा, ”मैं चाहता हूं कि लड़का भविष्य में भारत के लिए खेलने में सफल हो. लड़के के लिए मुझे परिचय मिला. हर कोई अब मुझे उसके लिए जानता है. देखो, रिंकू के पापा जा रहे हैं. अभिमान होता है. रिंकू ने मेरा नाम रोशन किया है.”

यह भी पढ़ें – ICC T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने चुनी अपनी 15 सदस्यीय टीम, मार्श बने कप्तान, स्मिथ का कटा पत्ता