Indian Cricket Team
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जून में वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है.

दिल्ली: भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने इस साल 2 जून से वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी शामिल किया गया है. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे. टी20 आई टीम में स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है और विस्फोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी मौका दिया गया है. धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.

इसके अलावा, टीम इंडिया के नए मैच फिनिशर रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है. इस बीच, केएल राहुल भारतीय टीम में शामिल ही नहीं हुए. राहुल टी20 विश्व कप टीम से पूरी तरह बाहर हो गए हैं और ऐसे में संजू सैमसन और ऋषभ पंत को टीम में विशेषज्ञ विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में चुना गया है.

यह भी पढ़ें – ‘गेंदबाज इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बारे में ‘रोना’ बंद करें’, KKR के स्टार खिलाड़ी का बयान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, रिंकू सिंह, तेज गेंदबाज आवेश खान और खलील अहमद को रिज़र्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है. ऐसा लगता है कि केवल आईपीएल ही चयनकर्ताओं, कोच और कप्तान के लिए मानदंड नहीं था, क्योंकि अपनी तूफानी गति से धमाल मचाने वाले स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव को कॉल-अप नहीं मिली है.

टीम इंडिया अपने टी20 विश्व कप 2024 अभियान की शुरुआत 05 जून, 2024 को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ करेगी. इसके बाद 09 जून, 2024 को उसी स्थान पर पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला होगा. इसके बाद, नीली जर्सी वाली टीम क्रमशः 12 और 15 जून को यूएसए और कनाडा से खेलेगी.

यह भी पढ़ें – ‘कोहली ने मुझे भारतीय पिचों पर खेलना सिखाया है’, GT के विरुद्ध शतक जड़ने वाले RCB के स्टार ऑलराउंडर का बयान

भारतीय टीम का स्क्वाड इस प्रकार है…

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.