Kevin Pietersen
केविन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच के लिए भारत आ रहे थे.

दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने रविवार को ईरान-इज़राइल युद्ध के बीच फैंस को बड़ी जानकारी दी. उनका विमान आधे रास्ते से ही वापस लौट आया. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इस भयावह घटना के बारे में बताया. मालूम हो कि ईरान ने इजराइल पर मिसाइल हमला किया है. इस दौरान, पीटरसन भारत आने के लिए विमान में सवार हो रहे थे. आधे रास्ते तक पहुंचने के बाद उनका विमान फिर वापस मुड़ा और अधिक ईंधन के साथ एक अलग रास्ते से भारत में प्रवेश किया. केविन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच के लिए भारत आ रहे थे.

यह भी पढ़ें – DC के इस खिलाड़ी की फॉर्म से चिंतित हैं हरभजन सिंह, टीम मैनेजेंट को दी आराम देने की सलाह

दाएं हाथ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. रात को हमारे विमान को अधिक ईंधन लेकर वापस लौटना पड़ा और दूसरे रास्ते से आना पड़ा. ईरानी मिसाइलों से बचने के लिए हमें अपना रास्ता बदलना पड़ा. वैसे भी अब मैं मुंबई में हूं. इसके बाद वानखेड़े जाएंगे. यह मेरा पसंदीदा क्रिकेट मैदान है.”

आपको बता दें कि पीटरसन आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबलों की कमेंट्री कर रहे थे, लेकिन इस महीने की शुरुआत में उन्हें वापस इंग्लैंड जाना पड़ा. वह अपने परिवार के साथ दो सप्ताह बिताने के बाद भारत लौट रहे थे. ऐसे में रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच में इंग्लिश दिग्गज एक बार फिर कमेंट्री करते नजर आएंगे.

क्या यह विश्व युद्ध-3 का संकेत है?

इज़राइल द्वारा 1 अप्रैल को सीरिया में ईरान के दूतावास पर हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. इस हमले में दो सैन्य अधिकारियों सहित ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड्स’ के सात जवान मारे गए. ईरान द्वारा हमले का बदला लेने की धमकी के बाद शनिवार को इजराइल का एक जहाज जब्त कर लिया गया. रविवार सुबह ईरान ने इजराइल पर मिसाइलें दागकर अघोषित युद्ध की शुरुआत कर दी. ईरान की इस हरकत से इन दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ने और दुनिया के फिर से युद्ध के साये में जाने की आशंका है.

यह भी पढ़ें – IPL 2024: केएल राहुल ने युवा सनसनी गेंदबाज मयंक यादव के चोट पर दी बड़ी अपडेट, बताया किस मैच से करेंगे वापसी