Delhi Capitals IPL 2024
हरभजन सिंह ने दिल्ली के टीम मैनेजमेंट को दी अहम सलाह

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 26वाँ मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में डीसी ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और वो आईपीएल इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने लखनऊ के खिलाफ 160 से अधिक का स्कोर चेज किया है. हालांकि, मैच में जीत के बावजूद उनके लिए कुछ चीजें सही नहीं रlही हैं, जिसमें सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की खराब फॉर्म शामिल है. वॉर्नर ने इस सीजन डीसी के लिए कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा है.

डेविड की खराब फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर एक या दो मैच को छोड़ दें तो वो बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके हैं. इस सीजन अब तक उन्होंने कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें 27.67 की औसत और 138.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 166 रन बनाए हैं. इस दौरान वॉर्नर ने एक बार अर्धशतकीय पारी खेली है. उनके खराब फॉर्म को देखते हुए भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान दिग्गज खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा, “डेविड वॉर्नर से ये मत कहिए कि हम आपको छोड़ रहे हैं. उन्हें ये बताना चाहिए कि हम आपको आराम दे रहे हैं. आने वाले मैचों में उन्हें मौका देने का कोई फायदा नहीं है और डीसी को किसी ऐसे खिलाड़ी के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए, जो उनका भविष्य हो. उन्हें नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए न कि वॉर्नर को आगे खिलाना जारी रखना चाहिए.”

बता दें कि लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में बाएं हाथ के बल्लेबाज 9 गेंदों पर 8 रन ही बना सके. इस मुकाबले में वो अजीब तरह से ऑउट हुए क्योंकि सलामी बल्लेबाज लैप शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे. हालंकि, उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद डीसी को लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में 6 विकेट से जीत मिली. उनके लिए युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने अपने डेब्यू मैच में 55 रनों की पारी खेली. तो वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने भी बहुमूल्य 41 रन बनाए.

अगर वॉर्नर की बात करें तो वो आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं. 37 वर्षीय ने अब तक अपने करियर में कुल 182 मैच खेले हैं, जिसमें 41.2 की औसत और 139.88 की स्ट्राइक रेट से 6563 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 62 अर्धशतक निकले हैं.