Australia Cricket Team
भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों से डरे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान

लखनऊ: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया. इस मुकाबले में कंगारू टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर श्रृंखला भी 2-0 से अपने नाम कर ली. हालांकि, टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन नाराज नजर आए और उन्होंने इस पर टीम की आलोचना की है. यहां तक कि उन्होंने अपनी टीम के बल्लेबाजों पर निशाना साधा है और कड़ी फटकार लगाई है.

पेन ने ऑस्ट्रेलिया के टीम प्रबंधन पर सवाल खड़े किए हैं और मौजूदा टीम की कमी को बताया है. बता दें कि मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था. इसके अलावा कीवी टीम के खिलाफ भी उन्होंने 2-0 से टेस्ट श्रृंखला अपने नाम कर ली है. तो वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भी वे दूसरे स्थान पर मौजूद हैं, जबकि पहले स्थान पर भारतीय टीम है. हालांकि, इन सबके बावजूद पेन ने एसईएन से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा, “मैं बल्लेबाजों के इस तरह के प्रदर्शन से बहुत ही निराश हूं. हम न्यूजीलैंड से बहुत ही बेहतर टीम हैं लेकिन इसके बावजूद हमारी टीम का टॉप ऑर्डर लगातार रन बनाने में फेल हो रहा है. आप हमेशा सिर्फ इसी चीज को नहीं देख सकते हैं कि टीम जीत रही है. टीम के कप्तान और कोच कहते हैं कि हमें अपने बल्लेबाजों को लेकर कोई चिंता नहीं है लेकिन हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ था जब हमारे शीर्ष क्रम के बैट्समैन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे.”

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी घातक साबित होंगे

पेन ने आगे कहा कि “पिछले तीन या चार टेस्ट मैचों से ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं और हमें इसके जल्द से जल्द जवाब ढूंढने होंगे. हम भले ही न्यूजीलैंड को हरा चुके हैं लेकिन इससे पहले वेस्टइंडीज से भी एक मैच हार चुके हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम इंग्लैंड की पूरी ताकत वाली टीम को भी नहीं हरा पाएंगे. इसके अलावा जब भारत आएगा तो उनके पास तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी होंगे, जो हमारे बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करेंगे. उनके अलावा मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा भी हैं. ऐसे में हमारे लिए कुछ चिंताएं हैं.”