बाबर आज़म
बाबर आज़म की टेस्ट कप्तानी से होगी छुट्टी!

इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट की खूब किरकिरी हो रही है. अब खबर है कि बाबर आज़म (Babar Azam) को टेस्ट की कप्तानी से हटाया जा सकता है. इतना ही नहीं, टीम के मुख्य कोच सक़लैन मुश्ताक ने भी कह दिया है कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद कोच का पद छोड़ देंगे.

आज तक की खबर के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा, “पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा के कार्यकाल में बुधवार को गद्दाफी स्टेडियम में उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने भी हिस्सा लिया. लगभग तीन घंटे चली बैठक में टीम, चयन मामलों, कप्तानी और सकलेन को लेकर चर्चा की गई.”

वीडियो – बाबर आज़म और PCB के बीच हुआ टकराव

YouTube video

उन्होंने आगे कहा, “टेस्ट कप्तान के रूप में बाबर के भविष्य को लेकर काफी चर्चा की गई और फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने का फैसला किया गया. सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि अब और जुलाई के बीच में बाबर को टेस्ट कप्तानी से हटाना सही नहीं होगा, क्योंकि इससे टीम का मनोबल टूटेगा और कप्तान की फॉर्म भी प्रभावित होगी, लेकिन फैसला किया गया कि जुलाई में बाबर को टेस्ट कप्तान के रूप में बदल दिया जाएगा.”

यह भी पढ़ें – PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ‘शर्मनाक’ हार के बाद रमीज़ राजा की हुई PCB अध्यक्ष पद से छुट्टी

सूत्र ने बताया, “सकलेन ने राजा को बताया कि वह जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीराज खत्म होने के बाद मुख्य कोच का पद छोड़ देंगे और पीसीबी को नए कोच की तलाश शुरू कर देनी चाहिए.”

गौरतलब है कि बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हार मिली थी. अंग्रेजों ने मेजबानों को 3-0 से पटखनी दी थी. इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं थीं कि रमीज को उनके पद से हटाया जा सकता है. 68 साल के इतिहास में पाकिस्तानी टीम का टेस्ट सीरीज में अपने घर में पहली बार सूपड़ा साफ़ हुआ है.

बाबर आज़म कितने साल के हैं?

28

Leave a comment