Yashasvi Jaiswal ind vs eng 2024
क्या और कोई अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में ऐसा खेला है?

अभी तक सिर्फ 7 टेस्ट ही तो खेले हैं भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब तक पर उनका टैलेंट सब देख चुके हैं। इन 7 टेस्ट में न सिर्फ डेब्यू पर शतक, बल्कि दो दोहरे शतक भी लगा चुके हैं, जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर इंग्लैंड वाले भी हैरान हैं और विशाखापत्तनम में तो हद ही हो गई, जिस अटैक में जेम्स एंडरसन भी थे, उस पर 12 छक्के लगाए और 1996-97 में शेखूपुरा में जिम्बाब्वे के विरुद्ध वसीम अकरम के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की।

क्या और कोई अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में ऐसा खेला है? अभी से जानकार उनका नाम डॉन ब्रैडमैन और विनोद कांबली के साथ जोड़ रहे हैं। रिकॉर्ड क्या कहता है इस बारे में और पहले 7 टेस्ट में टॉप 5 कौन हैं, वही देखते हैं :

सबसे ज्यादा रन : टॉप 5 में ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन (1196- अकेले जिन्होंने 1000+ रन बनाए), भारत के सुनील गावस्कर (918), वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स (978), पाकिस्तान के सऊद शकील (875) और यशस्वी जायसवाल (861) हैं। इनमें से सिर्फ सुनील गावस्कर ने 14 पारी खेली जबकि वीक्स ने 10 और बाकी सभी ने 13-13 पारी।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आज़म ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

सबसे बेहतर औसत : कम से कम 800 रन बनाने वालों का रिकॉर्ड देखें तो टॉप 5 में वेस्टइंडीज के फ्रैंक वॉरेल (104.13- अकेले जिनका बल्लेबाजी औसत 100+ है), ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन (99.67), वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स (87.80), पाकिस्तान के सऊद शकील (87.50) और सुनील गावस्कर (83.45) हैं जबकि यशस्वी जायसवाल ने 71.75 का औसत दर्ज किया और लिस्ट में नंबर 7 हैं। इस रिकॉर्ड में सुनील गावस्कर और सऊद शकील को 3-3 पारी में आउट न होने का फायदा मिला, जबकि वॉरेल 2 पारी में आउट नहीं हुए।

सबसे ज्यादा शतक : कम से कम 800 रन बनाने वालों का रिकॉर्ड देखें तो टॉप 5 में वेस्टइंडीज के जॉर्ज हैडली एवं एवर्टन वीक्स तथा ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन ने 5-5 शतक बनाए जबकि सुनील गावस्कर और हैरी ब्रूक ने 4-4 शतक। यशस्वी जायसवाल और फ्रैंक वॉरेल 3-3 शतक की बराबरी पर हैं।

एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर : 3 बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने पहले 7 टेस्ट में ही 300 का स्कोर बना दिया था- टॉप पर इंग्लैंड के सर लेन हटन (364- ये कई साल टेस्ट क्रिकेट में टॉप स्कोर रहा), ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन (334) और भारत के करुण नायर (303)। मजे की बात ये है कि ऐसा बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद करुण नायर तो वास्तव में 7 टेस्ट भी नहीं खेले, उनका करियर सिर्फ 6 टेस्ट का है और इनमें 7 पारी में 374 रन बनाए जिनमें एक स्कोर 303 का है। टॉप स्कोर की लिस्ट में यशस्वी अपने 214* के स्कोर के साथ यहां बहुत नीचे हैं।

सबसे बेहतर स्कोरिंग रेट : कम से कम 700 रन बनाने वालों का रिकॉर्ड देखें तो टॉप 5 में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक (99.03), यशस्वी जायसवाल (68.99), बांग्लादेश के मोमिनुल हक़ (61.08), भारत के विनोद कांबली (59.40) और वेस्टइंडीज के फ्रैंक वॉरेल (55.97) का नाम है। एक ख़ास बात ये है कि इस लिस्ट में सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड 41.38 ही है।

इतना तो तय है कि दिग्गजों की लिस्ट में यशस्वी जायसवाल ने एक ख़ास मुकाम हासिल किया है- इनमें से किस के करियर से प्रेरणा लेकर वे कहां तक जाएंगे ये समय बताएगा।

दिया है: एक करियर इतना उत्पादक कि किसी से कभी भी इसकी तुलना करने की उम्मीद नहीं की जाएगी, और क्यों और क्या, अगर का एक दुखद और उत्सुकतापूर्वक छोटा कर दिया गया करियर। बेशक, कांबली मुंबई के बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं, जो साधारण शुरुआत से आए थे और टेस्ट क्रिकेट में रनों की तीव्र भूख और छक्के मारने का शौक दोनों लेकर आए। इस टेस्ट में यशस्वी –

~ अपने पहले तीन टेस्ट शतकों को 150+ स्कोर (171, 209 और 214*) में बदलने वाले पहले भारतीय।

~ एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्कों (12) के अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी की।

~ एक टेस्ट सीरीज में 20 छक्के (अब तक 22) लगाने वाले पहले खिलाड़ी।

~लगातार टेस्ट दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय।

पहली 13 टेस्ट पारियों में सर्वाधिक 200 रन

3: ग्रीम स्मिथ
2: यशस्वी जयसवाल*
2: मयंक अग्रवाल