सुना है कि पाकिस्तान में दिवाली हो रही है। अरे… ऐसा कैसे हो सकता है, दिवाली नहीं ईद होगी । दिवाली भी हो रही है और ईद भी । ऐसा क्या हो गया ?

आईसीसी की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम टॉप 879 अंकों के साथ टॉप पर हैं। बस, यही बात है। ये बात इंडिया और दूसरे देशों के लिए बेशक आम हो, लेकिन पाकिस्तान के लिए ये किसी जश्न से कम नहीं है। वैसे भी क्रिकेट के मैदान से पाकिस्तान को खुशी कम ही मिलती है, इसलिए वो ज्यादा उम्मीद भी नहीं करते, लेकिन तभी खबर आती है कि पाकिस्तान टीम का खिलाड़ी टॉप पर है तो ये उनके लिए जश्न वाली बात है। इस बात से, जहां क्रिकेट प्रेमी और पूरा पाकिस्ता न खुश है वहीं कोई ऐसा भी है जो दुखी है, बहुत दुखी है।

इंडियन मोदिया, ओ, माफ कीजिए मतलब इंडियन मीडिया। दरअसल चिंता की बात तो है ही । 6 सालों से, जो मीडिया बस इसी जुगत में लगा है कि कैसे पाकिस्तान को एक ऐसा देश बता दिया जाए जो नरक से भी खराब है, जहां कुछ ठीक नहीं है वहां इंटरनेश्नल क्रिकेट में पाकिस्तान का नाम आ जाने से सब इनपर शक करेंगे। ये बेवकूफ अभी तक नहीं समझे कि दुल्हन का घुंघट तो कबका उठ चुका है। मीडिया और मोदिया का फर्क लोगों के सामने आ गया है।

खैर, रोने वालों को उनके हाल पर छोड़ देते हैं और बात जश्न की करते हैं। पाकिस्तान में जश्न का माहौल है और हर तरफ पटाखे छोड़् जा रहे हैं। हमारे जुझारु पत्रकार महोदय अपनी जान पर खेलकर रात के अंधेरे में सुरंग के सहारे तारों के नीचे से पाकिस्तान पहुंच गए और वहां जश्न मना रहे लोगों से बात की –

सवाल – ये बताइए कि आईसीसी की रैंकिग तो बदलती रहती है, इसमें इतना खुश होने वाली बात क्या है ?

जवाब – ये आईसीसी की रैकिंग नहीं है, पाकिस्तान के लिए इतिहास बन गया है, क्योंकि क्रिकेट में दूसरे देशों के खिलाड़ी कम से कम टॉप 10 में तो बने ही रहते हैं, इसलिए कोई न कोई उन्हीं में से बार-बार टॉप पर आ जाता है, लेकिन आप लिस्ट देखिए और बताइए कि पाकिस्तान के कितने क्रिकेटर टॉप 10 की लिस्ट में रहते हैं।

सवाल – तो ये तो पूरे पाकिस्तान के लिए चौंकाने वाली बात होगी ?

जवाब – हां, वही तो मैं कह रहा हूं कि साला हमें भी यकीन नहीं है कि ये हुआ तो हुआ कैसे ?

सवाल – अच्छा बाबर आजम को कुछ कहना चाहेंगे ?

जवाब – भाई सलाम, अब टिके रहना । ये नहीं कि मोहम्मद आमिर की तरह तरक्की हजम नहीं हुई और कोई कांड कर दो।

दिमागी इलाज सही से कराते रहना, दवाईयां टाइम पर ले लेना।

तो ये था एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन का बाबर आजम के लिए मोहब्बत भरा पैगाम । उम्मीद है कि आपको ये इंटरव्यू पंसद आया होगा । कराची से कैमरामैन मकसूद के साथ मैं चिरांद पत्रकार ।

Leave a comment