हार्दिक पांड्या इस वक्त आईपीएल में अपने बल्ले से जमकर रन बरसा रहे हैं। दिल्ली के खिलाफ बीते मुकाबले में भी उन्होंने 15 गेंद में 32 रन की आक्रामक पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। गेंदबाजी में भी उन्होंने 2 ओवर में 18 रन देते हुए एक विकेट हासिल किया। पांड्या के इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया।

मैच के बाद हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने उनके खेल की जमकर तारीफ की। क्रुणाल ने कहा कि हार्दिक ने मुश्किल वक्त में अपने खेल को काफी निखारा है। इसी के चलते वो आज मैच दर मैच बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। उनसे आईसीपील के हर सीजन में अपने खेल में कुछ ना कुछ सुधार किया है। वह बचपन से ही क्रिकेट के प्रति समर्पित रहा है। मैं भी अपना आत्वविश्वास बढ़ाने के लिए अक्सर उसकी मदद लेता रहता हूं।”

हार्दिक को एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए निलंबन झेलना पड़ा था। इसके अलावा पीठ की चोट के कारण भी वो बाहर रहे, लेकिन विश्व कप से पहले ये ऑलराउंडर अपनी पूरी लय में लौट आया है और क्रुणाल ने इसका श्रेय ‘मैदान से बाहर रहने के दौरान लगातार अपने खेल पर काम करते रहने’ को दिया।

क्रुणाल ने मुंबई इंडियंस की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में 40 रन से जीत के बाद संवाददाताओं से कहा, “हार्दिक चोट और जो विवाद हुआ था, उस वजह से जब सात-आठ महीने बाहर रहा तो उसने तब अपनी फिटनेस पर बहुत काम किया। हार्दिक के साथ मैंने बचपन से क्रिकेट खेली है और वो इस तरह का खिलाड़ी है जिसकी जिंदगी में क्रिकेट हमेशा प्राथमिकता रहा चाहे कुछ भी हो। हार्दिक की मुझे सबसे अच्छी बात ये लगती है कि वह कभी हार नहीं मानता और जब क्रिकेट की बात आती है तो वह उसके प्रति पूरा समर्पित होता है। जब वो 14-15 साल का था तब से उसकी प्राथमिकता केवल क्रिकेट रही है।”

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

www.youtube.com/user/crictodaytv

Leave a comment