खुद का रिकॉर्ड टूटने के बाद महेला जयवर्धने ने विराट कोहली के लिए कही बड़ी बात

बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ 64* रनों की पारी खेल कर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) को पछाड़कर टी20 विश्व कप (T20 world Cup) इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस खास मुकाम को हासिल करने के बाद खुद जयवर्धने ने विराट को बधाई दी है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की, जिसमें महेला जयवर्धने भारत के स्टार बल्लेबाज को बधाई देते हुए कहते हैं, “रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं। मेरा रिकॉर्ड कभी ना कभी टूटना ही था और यह कारनामा तुमने किया विराट। इसके लिए तुम्हे बधाई। तुम हमेशा से वॉरियर रहे हो। फॉर्म अस्थायी है, लेकिन क्लास स्थायी है। बहुत खूब दोस्त।”

किंग कोहली अभी तक टी20 विश्व कप के 25 मुकाबलों में 1065 रन बना चुके हैं। वहीं, जयवर्धने ने टी20 विश्व कप के 31 मुकाबलों में 1016 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 39.07 तथा स्ट्राइक रेट 134.74 का रहा। साथ ही उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े। जयवर्धने का उच्चतम स्कोर 100 रन है, जोकि उन्होंने टी20 विश्व कप 2010 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।

टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी इस प्रकार हैं –

विराट कोहली – 1065
महेला जयवर्धने – 1016
क्रिस गेल – 965
रोहित शर्मा – 921

गौतम से गंभीर तरीके से लड़ पड़े अफरीदी – VIDEO

YouTube video

Q. विराट कोहली की उम्र कितनी है?

A. 33 वर्ष

Leave a comment