एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक और अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने हाल ही में बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने पाकिस्तान की घरेलू टी-20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी संस्करण से अपना नाम वापस ले लिया है. अब वे पीएसएल के अगले सीजन में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे.

बता दें कि एबी ने इस लीग की फ्रेंचाइजी, लाहौर कलंदर्स के लिए 7 मैचों में शिरकत की है, जिसमें उन्होंने लगभग 55 के औसत से 218 रन बनाए हैं. उन्होंने एक अर्धशतक भी जमाया है, एबी ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ 29 गेंदों पर 3 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली थी. इस मैच में एबी की धुआंधार पारी की बदौलत लाहौर ने मुल्तान के दिए 200 रन के लक्ष्य को हासिल किया था.

वहीं, लाहौर कलंदर्स ने दक्षिण अफ्रीकी स्टार ऑलराउंडर डेविड वीजे को रिटेन किया है, जिन्होंने लाहौर के लिए 7 मैचों में 136 रन बनाए हैं और साथ ही 5 विकेट भी हासिल किए हैं.

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी, जिन्हें PSL ने रिलीज़ किया है –

हार्डस विलजोएन – लाहौर कलंदर्स

कैमरून डेल्पोर्ट – इस्लामाबाद यूनाइटेड

वैनी पार्नेल – इस्लामाबाद यूनाइटेड

Leave a comment