आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटोर बनाया गया है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने धोनी को टी20 विश्व कप के लिए भारत का मेंटोर बनाए जाने पर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि माही का मुख्य काम इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को यह बताना होगा कि दवाब में कैसे खेला जाता है। उन्होंने कहा कि फाइनल मैच में प्रेशर में कैसे खेला जाता है यह बताना धोनी का काम होगा।
37 साल के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुआ कहा, “एमएस धोनी काफी सफल कप्तान और खिलाड़ी रहे हैं। वे अपने अनुभव से इस टीम के लिए बहुत योगदान दे सकते हैं। इसके अलावा उनके जाने के बाद भारत ने काफी अच्छी क्रिकेट जरूर खेली है, लेकिन फाइनल में अपने प्लान को सही तरह से एग्जीक्यूट नहीं कर पाए हैं। वे विनिंग नोट पर फिनिश नहीं कर पाए हैं।”
बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा, “एम एस धोनी के पास फाइनल मैच जीतने का काफी अनुभव है। भारत यही उम्मीद कर रहा होगा कि धोनी वे अंतर पैदा करें ताकि टीम फाइनल मुकाबला भी जीत सके। इसी वजह से धोनी को टीम का मेंटोर नियुक्त किया गया है।” बता दें कि धोनी यूएई में टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं। रविवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम की ट्रेनिंग सेशन की कुछ तस्वीरें साझा की थी और साथ ही उन्होंने बताया था कि माही टीम के साथ मेंटोर के रूप में जुड़ गए हैं।
बोर्ड द्वारा ट्विटर अकाउंट पर साझा की गईं दो तस्वीरों में एमएस धोनी टीम के कोचिंग स्टाफ के साथ नज़र आ रहे थे। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करते हुए इस बात की भी जानकारी दी थी कि महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम का मेंटोर विश्व कप के लिए बनाया जा रहा है।