क्रिकेट के मैदान से दूर टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या अपनी पत्नी पंखुरी शर्मा के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। मुंबई इंडियंस के स्टार हाल ही में पत्नी पंखुरी संग दुआ लीपा के लोकप्रिय गीत ‘लैविटेटिंग’ पर डांस करते दिखे। पंखुरी ने क्रुणाल और अपनी इस डांस वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें कपल थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं।
पंखुरी शर्मा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “आई गॉट यू।” पंखुरी के अलावा क्रुणाल पांड्या ने भी अपनी पत्नी के साथ के तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। क्रुणाल ने इस पोस्ट पर कैप्शन में लिखा, “एक तरह के दो और साथ में लाल रंग की दिल वाली इमोजी भी बनाई।” पति क्रुणाल की इस पोस्ट पर सबसे पहले पंखुरी ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “ऑलवेज एंड फॉरएवर।”
हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेंकोविक ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया। नताशा के अलावा कई फैंस भी क्रुणाल और पंखुरी की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आप लोग मेरी पसंदीदा सेलिब्रिटी जोड़ी हो…..कोई नाटक नहीं, कोई दिखावा नहीं, सिर्फ सच्चा प्यार।”
30 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज आखिरी बार भारत के श्रीलंका के सीमित ओवर्स के दौरे के दौरान मैदान पर खेलते हुए नज़र आए थे। कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे मेजबान टीम के विरुद्ध तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच में नहीं खेले थे। अब क्रुणाल पांड्या अगले महीने यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण में खेलते दिखाई देंगे। आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का पहला मैच 19 सितंबर को एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।