भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पिछले साल दिसंबर के आखिर में सर्बिया की मॉडल नताशा स्टेंकोविक के साथ दुबै में समुद्र किनारे सगाई रचकर सभी को चौंका दिया था. इसके बाद उन्हें समस्त क्रिकेट जगत से बधाइयां मिली थीं. हाल ही में पांड्या ने नताशा के साथ सगाई पर बड़ा खुलासा किया है. हार्दिक ने कहा कि उनकी सगाई का माता-पिता को कुछ नहीं मालूम था. इसके अलावा हार्दिक ने नताशा के साथ रिश्ते को लेकर कई और बातें शेयर की हैं.

दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने कहा, “दुबई में मेरी और नताशा की सगाई के बारे में मॉम और डैड भी नहीं जानते थे. सगाई से दो दिन पहले मैंने सिर्फ क्रुणाल को इस बारे में बताया था. मैंने क्रुणाल को बताया कि मैं सगाई करने के बारे में सोच रहा हू्ं. मैंने उससे कहा कि अब जिंदगी में बहुत हो गया. अब मुझे कोई मिल गया है, जिसे मैं वास्तव में प्यार करता हूं.”

हार्दिक पांड्या के मुताबिक, “मुझे लगता है कि मैं सीख रहा हूं और मैं एक बेहतर इंसान बन रहा हूं. मैं खुद से आगे बढ़ने और बेहतर होने की कोशिश कर रहा हूं. मैं खुद को एक तरफ रखकर अब किसी और को प्राथमिकता दे रहा हूं.”

हार्दिक ने आगे कहा, “नताशा और मैंने एक बहुत ही खूबसूरत सफर तय किया है और अब इसे और भी बेहतर करने जा रहे हैं. आज हम अपनी एक नई जिंदगी में एक नए जीवन का बहुत जल्दी स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं. हम अपनी जिंदगी के इस नए फेज को लेकर काफी रोमांचित हो रहे हैं आप सभी की तरफ से शुभकामनाओं की कामना करते हैं.” 

Leave a comment