chris morris
क्रिस मोरिस ने किया क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान, इस टीम के कोच बने

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले जोफ्रा आर्चर हाल ही में भारत के खिलाफ संपन्न सीमित ओवर्स की सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद मंगलवार को लंदन के एक अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान उनके हाथ से शीशे का टुकड़ा निकाला गया है. बता दें कि आर्चर ने कुछ दिनों पहले फिश टैंक गिरा दिया था, जिसके बाद उनके हाथ में गंभीर चोट आई थी. ऐसे में उनके आईपीएल में खेलने को लेकर फैसला जल्दी लिया जाएगा.

वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हुए दक्षिण अफ़्रीकी दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस मोरिस ने बताया कि आर्चर की गैरमौजूदगी में टीम में उनका क्या रोल रहेगा. जानकारी हो कि मोरिस आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं. राजस्थान रॉयल्स ने पिछले महीने मोरिस को 16.25 करोड़ रुपये की राशि में खरीदा था.

उन्होंने कहा, “मैं आईपीएल में, जिस भी टीम के लिए खेला हूं, मेरी भूमिका नई गेंद और डेथ ओवर में गेंदबाजी करने की रही है. इसमें कोई बदलाव नहीं होता. टीम में हमेशा तेज गेंदबाज मिले हैं और मैं इसमें सहायक की भूमिका निभाता हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “अगर मैं गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करूंगा तो यह नई भूमिका नहीं होगी और अगर मैं इसमें सहायक की भूमिका निभाता हूं तो भी यह मेरे लिए नई नहीं होगी, लेकिन जब आप आक्रमण की अगुआई करते हैं तो इसमें थोड़ी जिम्मेदारी होती है, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि यह मेरे लिए कुछ अलग चीज नहीं होगी.”

उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी, जबकि इसका फाइनल मैच 30 मई को खेला जाएगा. 52 दिनों तक चलते वाले इस टी20 महाकुंभ में 60 मैच खेले जाएंगे. 

Leave a comment