ravindra jadeja
जडेजा और बुमराह आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम का हिस्सा थे।

टीम इंडिया के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का नाम इस समय के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में गिना जाता है। जडेजा की तूफानी बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी के फैंस और पूर्व खिलाड़ी तो दीवाने हैं ही बल्कि टीम के साथी क्रिकेटर्स भी उनके बड़े प्रशंसक हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर आईसीसी ने एक वीडियो साझा की है, जिसमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेट्स में जडेजा के गेंदबाजी एक्शन की नकल करते हुए नज़र आ रहे हैं।

बुधवार को आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जडेजा और बुमराह की वीडियो साझा की, जिसमें बुमराह जडेजा के गेंदबाजी एक्शन के नकल करते दिखाई दे रहे हैं। जडेजा और बुमराह आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस वर्ल्ड कप भारत सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही। सुपर 12 चरण के दौरान नीली जर्सी वाली यह टीम पांच मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज कर पाई। अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 17 नंवबर से न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलेगी।

गौरतलब है कि विराट कोहली ने भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है। कोहली ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वे आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के बाद टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे। वहीं, न्यूजीलैंड के विरुद्ध आगामी टी20 सीरीज के लिए विराट को आराम दिया गया है। अब रोहित शर्मा को भारत की टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है।

बीसीसीआई ने मंगलवार को इस सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। ऋषभ पंत, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं। वहीं, हर्षल पटेल, वेंकटेश अय्यर और अवेश खान को पहली बार भारतीय टीम के लिए मौका दिया गया है। इसके अलावा दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को भी टीम में जगह मिली है।

Leave a comment