Jasprit Bumrah and Shaheen Afridi
मोहम्मद आमिर ने भारतीय टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ़ की है।

टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबले से करेगी। यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर लगातार क्रिकेट पंडित और दिग्गज खिलाड़ी बयान दे रहे हैं। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी अपनी राय दी है।

मोहम्मद आमिर ने भारतीय टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ़ की है। साथ ही उन्होंने बुमराह और पाकिस्तानी टीम के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की तुलना पर भी बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक, बुमराह के साथ शाहीन की तुलना करना बेवकूफी होगा। मोहम्मद आमिर ने यूट्यूब चैनल अनकट में कहा, “बुमराह और शाहीन की तुलना इस समय करना काफी बेवकूफी होगी, क्योंकि शाहीन को अभी काफी कुछ सीखना बाकी है।”

29 साल के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, “बुमराह पिछले काफी समय से भारतीय टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वे इस समय सबसे शानदार टी20 फॉर्मेट के गेंदबाज हैं खास तौर पर अंतिम ओवर्स में।” वहीं, मोहम्मद आमिर ने शाहीन अफरीदी को लेकर कहा, “शाहीन मौजूदा दौर में पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, पिछले डेढ़ सालों में उनमें तेजी से सुधार आया है।”

उन्होंने आगे कहा, “हालांकि बुमराह अब भी नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं। आमिर ने भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है, क्योंकि टीम इंडिया के खिलाड़ी अभी हाल ही में यूएई में खेले हैं और वे कंडिशंस से काफी अच्छी तरह से वाकिफ हैं, जो भी प्रेशर को उस दिन अच्छे से हैंडल करेगा जीत उसके हाथ ही लगेगी।”

Leave a comment