पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ पहले रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले इंग्लैंड (England) के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) का एक अलग अवतार देखने को मिला. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रूट मैदान पर अभ्यास सत्र के दौरान एक बिल्ली के बच्चे को दूध पिलाते नज़र आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें | 4 पारियों में 3 शतक…. विजय हज़ारे ट्रॉफी में गायकवाड़ का तूफान जारी, तोड़ा एक और विश्व रिकॉर्ड
दरअसल, इसका वीडियो इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के एलीट कम्युनिकेशंस के प्रमुख डेनी रूबेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “हमेशा दूसरों के बारे में सोचना. जो रूट ने आज सुबह अभ्यास के दौरान रावलपिंडी क्रिकेट ग्राउंड में बिल्ली के बच्चे को दूध पिलाया.”
वीडियो में दाएं हाथ के बल्लेबाज को ड्रेसिंग रूम से एक कप में दूध ले जाते और फिर एक बिल्ली के बच्चे को पिलाते हुए देखा जा सकता है, जबकि इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ी भी प्रशिक्षण सत्र में व्यस्त नज़र आ रहे हैं.
बता दें कि इंग्लैंड टीम को पाकिस्तान जाना काफी भारी पड़ गया है. दरअसल, रावलपिंडी में पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर कप्तान बेन स्टोक्स सहित इंग्लैंड के कई खिलाड़ी एक अनजान वायरस की चपेट में आ गए.
अपनी बहू के साथ फंसे BCCI अध्यक्ष – वीडियो
Q. जो रूट कितने साल के हैं?
A. 31