Mohit Sharma IPL 2023
'मैं रात को सो नहीं पाया', फाइनल में आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन पिटवाने वाले मोहित शर्मा ने बयां किया अपना दुख

सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। अंतिम गेंद तक चले रोमांच के बाद आखिरकार पीली जर्सी वाली टीम खिताबी मुकाबला जीतने में सफल रही। इस मैच का आखिरी ओवर जीटी के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने फेंका था और वो अपनी गेंदबाजी से काफी निराश हैं। उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौके खाने के बाद अपना दुख बयां किया है।

दरअसल, गुजरात को आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड करने थे, लेकिन मोहित शर्मा ऐसा नहीं कर सके। उन्होंने 20वें ओवर की शुरुआती चार गेंदों पर केवल  तीन रन खर्च किए थे ,मगर रविंद्र जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का और छठी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई को चैंपियन बना दिया।

34 साल के मोहित शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मैं सो नहीं सका। सोचता रहा क्या अलग करता, जो मैच जीत जाते। क्या होता अगर मैं ऐसे या वैसे गेंद डालता? फिलहाल अच्छा फील नहीं हो रहा है। ऐसा लगा रहा है कि कुछ ना कुछ मिसिंग है। हालांकि, मैं आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं जो करना चाहता था उसे लेकर मेरा माइंड क्लियर था। नेट्स में मैंने ऐसी सिचुएशन के लिए प्रैक्टिस की थी। मैं पहले भी ऐसे सिचुएशन से गुजर चुका हूं। ऐसे में मैंने सोचा कि मुझे सभी गेंद यॉर्कर डालनी चाहिए। मैं पूरी तरह फोकस्ड रहना चाहता था। मैंने पूरे आईपीएल में यही किया। मगर आखिरी गेंद वहां गिरी, जहां उसे नहीं गिरना चाहिए था। उसके बाद जडेजा ने बल्ला अड़ा दिया। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की।” 

धोनी के प्यार में भावुक हुए रविंद्र जडेजा – VIDEO

YouTube video