Virat Kohli
विराट टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका जाने वाली भारतीय टीम के प्रमुख सदस्य होंगे.

लखनऊ: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर अभी से ही चर्चा शुरू हो गई है. ये टूर्नामेंट इसी साल जून में वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. हालांकि, भारत में अभी से ही इस बात पर बहस छिड़ी हुई है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली को विश्व कप की टीम में जगह मिलेगी या नहीं. अब इसी पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि विराट वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे.

कैफ का ये बयान ऐसे समय में आया है जब तमाम रिपोर्ट्स कोहली के खिलाफ इशारा कर रही हैं. हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 35 वर्षीय को क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उनकी स्ट्राइक रेट की वजह से टीम से बाहर किया जा सकता है. हालांकि, कैफ का मानना कुछ अलग ही है और वो विराट को मार्की टूर्नामेंट में पारी की शुरुआत करते हुए देख रहे हैं. दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा, “अगर आप विराट कोहली पर कोई सवाल खड़ा करेंगे तो वो उसका जवाब देंगे. उन्होंने हाल ही में पंजाब किंग्स के खिलाफ कुछ ऐसा ही किया और शानदार प्रदर्शन किया. पंजाब के खिलाफ उस मैच में विराट ने सभी गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए और इस आईपीएल में वो बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हैं. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल वर्ल्ड कप में भारत की पारी की शुरुआत नहीं करेंगे बल्कि इन दोनों में से कोई एक विराट कोहली के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरेगा. विराट भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने वाले हैं.”

बता दें कि हाल में दाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ ऐसी कई सारी खबरें सामने आई, जिसमें ये कहा गया कि उनकी विश्व कप की टीम में जगह नहीं बन रही है. हालांकि, इन सबके बीच दिग्गज खिलाड़ी ने पंजाब के खिलाफ प्लेयर ऑफ मैच प्रदर्शन करने के बाद अपने आलोचकों पर हमला बोलते हुए कहा कि “मुझे ऐसा लगता है कि दुनिया में टी-20 क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है और शायद ये मुझमें है.”

पूर्व भारतीय कप्तान पर किसी भी तरह का सवाल उठाना या फिर उन्हें विश्व कप की टीम से बाहर करना टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकता है क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसके अलावा आईपीएल में भी वो सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.