ashutosh sharma
Meet PBKS cricketer Ashutosh Sharma.

Meet PBKS cricketer Ashutosh Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मध्य प्रदेश के युवा क्रिकेटर आशुतोष शर्मा को 20 लाख रुपये में खरीदा. 25 वर्षीय आशुतोष ने आईपीएल डेब्यू से पहले अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है. पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 गेंदों में अर्धशतक बनाकर युवराज सिंह का सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

आशुतोष शर्मा ने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, “जब मैंने क्रिकेट में करियर बनाने के लिए घर छोड़ा, तो मेरे पास पैसे नहीं थे. मैंने लंच के पैसे के लिए अंपायरिंग शुरू की. अंडर-19 खेलते समय, अगर मैं खेल में कोई गलती करता, तो होमवर्क करके खुद को दंडित करता था. लगातार एक महीने तक घर में प्रैक्टिस करने के बाद मैंने शतक भी बनाया.”

यह भी पढ़ें – 22 मार्च से चालू होगा IPL 2024, BCCI ने किया कंफर्म

आपको बता दें कि आशुतोष शर्मा ने अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत कम उम्र में ही कर दी थी. 8 साल की उम्र में वह इंदौर पहुंचे और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की आवासीय अकादमी में प्रशिक्षण शुरू किया.

आशुतोष ने आगे कहा, “पंजाब किंग्स से जुड़ना मेरे जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक है. मैं अपने तरीके से खेलना चाहता हूं. मैंने यहां तक ​​पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. मैं और अधिक मेहनत करना चाहता हूं और पंजाब किंग्स को उनकी पहली ट्रॉफी जीतने में मदद करना चाहता हूं.”

22 मार्च से हो सकती है IPL 2024 की शुरुआत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है. इसी दौरान भारत में लोकसभा चुनाव भी होने की उम्मीद है, इसलिए संभावना है कि इस साल के IPL दो डिविजनों में आयोजित किया जाएगा. IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन अरुण धूमल ने हाल ही में यह जानकारी दी है.

धूमल ने कहा, “हम 22 मार्च को इस साल के IPL की शुरुआत की योजना बना रहे हैं. चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है, जब तारीखों की घोषणा होगी, तो हम IPL का शेड्यूल तय कर सकते हैं, लेकिन अभी हमारे पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हम 22 मार्च को IPL की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं.”

आईपीएल 2024 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड

शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिली रोसो.