gautam gambhir ipl 2024 kkr
गौतम गंभीर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में वापस लौट आए हैं और अब वे टीम प्रबंधन का हिस्सा हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में वापस लौट आए हैं और अब वे टीम प्रबंधन का हिस्सा हैं. गंभीर के नेतृत्व में केकेआर ने दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीता है. अब बाएं हाथ के पूर्व बैटर केकेआर के मैनेजमेंट में वापस आ गए हैं और घर वापसी के बाद वह बहुत खुश नज़र आ रहे हैं. गौतम ने एक्स पर एक पोस्ट भी लिखी है.

यह भी पढ़ें – ‘न भारत और न ही ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका जीतेगी ICC टी20 विश्व कप 2024 का खिताब’, युवराज की भविष्यवाणी

42 साल के गौतम गंभीर ने एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “क्या यह बिल्कुल स्वाभाविक नहीं है? वह मेरा परिवार है और केकेआर मेरे लिए एक भावनात्मक विषय है. मैं केकेआर में वापस आकर बहुत उत्साहित हूं.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर की टीम को दो आईपीएल ट्रॉफी दिलाई हैं. गंभीर की अगुवाई में इस टीम ने 2012 और 2014 में खिताब जीता था. अब वह आईपीएल 2024 में टीम मैनेजमेंट का हिस्सा होंगे.

गौतम गंभीर के अलावा श्रेयस अय्यर भी कोलकाता नाइट राइडर्स में लौटे

इतना ही नहीं, गंभीर के साथ-साथ स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी केकेआर के कप्तान के रूप में वापस आ गए हैं. श्रेयस चोट के कारण पिछले साल आईपीएल में नहीं खेल सके थे. उस वक्त नीतीश राणा को केकेआर की कमान सौंपी गई थी.

यह भी पढ़ें – Pakistan players to pay 500 dollars fine if found sleeping in dressing room