dhoni jadeja ipl 2024
जड़ेजा मस्ती के मूड में नजर आ रहे थे.

दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 22वां मैच सोमवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया. इस मैच में चेन्नई ने 7 विकेट से विजय हासिल की और 3 जीत और 2 हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई. पहले बल्लेबाजी करने वाली केकेआर सीएसके के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई और कुछ ही रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई. कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए, जिसकी मदद से मेहमान टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी.

जवाब में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 58 गेंदों में 67* रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल थे, जबकि शिवम दुबे आतिशी 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए. इसके बाद, जब सीएसके को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी, तो सवाल था कि बल्लेबाजी के लिए कौन आएगा, क्योंकि आने वाले अगले बल्लेबाजों में अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी मुख्य थे.

गौरतलब है कि धोनी 7-8 वें नंबर पर बैटिंग करने आते हैं, लेकिन चेपॉक के प्रशंसक अपने हीरो को खेलते हुए देखना चाहते थे, इसलिए सभी को उम्मीद थी कि दुबे के बाद धोनी खेलने आएंगे. हालांकि, इस दौरान जड़ेजा मस्ती के मूड में नजर आ रहे थे, जब फैंस धोनी के बल्लेबाजी के लिए आने का इंतजार कर रहे थे, तब जडेजा बल्लेबाजी किट पहनकर ड्रेसिंग रूम से बाहर आए, जैसे कि वह बल्लेबाजी करने जा रहे हों, इसलिए दर्शकों का उत्साह थोड़ा कम हो गया, लेकिन फिर थोड़ा आगे जाने के बाद वह वापस मुड़ गए और धोनी मैदान पर काफी धूमधाम के बीच मैदान पर उतरे. यहां तक ​​कि जडेजा की हरकतें देखकर डगआउट में बैठे सपोर्ट स्टाफ भी अपनी हंसी नहीं रोक सके.

धोनी-धोनी के नारों से गूंजा पूरा स्टेडियम

इस दौरान, दर्शकों की आवाज़ 125 डेसीबल तक थी. इस शोर के कारण फील्डिंग कर रहे खिलाड़ियों को भी कुछ सुनाई नहीं दे रहा था. ऐसे में रसेल को भी परेशानी हो रही थी. धोनी-धोनी के नारे सुनने के बाद केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के भी कान फट गए और उन्होंने अपने कानों को हाथों से ढक लिया.

इस बीच, कप्तान गायकवाड़ ने चौका जड़कर अपनी टीम को मौजूदा सीजन की तीसरी जीत दिलाई. वहीं, माही ने 3 गेंदों में 1* रन बनाया और नोट आउट रहे.