cameron gareen ipl 2024
कैच पकड़ा और अपने खिलाड़ियों को आश्चर्यचकित कर दिया. इसके बाद पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा .

दिल्ली: जब टीम मुश्किल स्थिति में थी, तो हालात को पलटने के लिए एक शानदार प्रयास की जरूरत थी और कैमरून ग्रीन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में यही किया. रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रीन ने केकेआर के बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी को आउट करने के लिए शानदार कैच पकड़ा और अपने खिलाड़ियों को आश्चर्यचकित कर दिया. इसके बाद पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

यह भी पढ़ें – IPL के इतिहास में पहली बार एक ही कैच में दोनों टीमों के कप्तानों पर लगा जुर्माना!

यह घटना पहली पारी के छठे ओवर में हुई, जब आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल की गेंद पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मिड-विकेट के ऊपर से शॉट खेलने का प्रयास किया. ऐसा लग रहा था कि गेंद ऊपर से निकल जाएगी, लेकिन ग्रीन ने पीछे की ओर नज़र रखते हुए, नीचे आती गेंद पर ध्यान बनाए रखा. ऐसे में उन्होंने पीछे की ओर गिरते हुए भी एक हाथ से आश्चर्यजनक कैच पकड़ा.

केकेआर के बल्लेबाज ने 4 गेंदों में 3 रन बनाए. अगर मैच की बात करें तो, आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें से कोलकाता ने 19 और बेंगलुरु ने 14 मैच जीते हैं. वहीं, ईडन गार्डेन्स में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 7 कोलकाता ने और बेंगलुरु ने चार मैच जीते हैं.

यह भी पढ़ें – IPL 2024: धोनी ऊपरी क्रम में क्यों नहीं कर रहे हैं बल्लेबाजी? CSK के मुख्य कोच ने खोला राज़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज.

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.