narine and raghuvanshi ipl 2024 kkr
आईपीएल के 17 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक सीजन में दो बार 250 रन का आंकड़ा पार हुआ हो.

बुधवार को विशाखापट्टनम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 16वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रनों से हरा दिया. केकेआर ने इससे पहले पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बोर्ड पर जड़ दिए, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 17.4 में महज 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

केकेआर लिए स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 39 गेंद में 85 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और इतने ही छक्के शामिल थे. उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान के चारों ओर रन बटोरे और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर पिटाई लगाई. इसके अलावा, युवा बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी ने अपनी पहली आईपीएल पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 27 गेंदों में 54 रन ठोंके. इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीन छक्के और पांच चौके लगाए. वहीं, स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने भी 19 गेंदों में 41 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन छक्के और चार चौके लगाए. रिंकू सिंह ने भी 8 गेंदों में 26 रन बनाए. इसमें उन्होंने तीन छक्के लगाए. दूसरी ओर, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 11 गेंदों में 18 रन का योगदान दिया, जबकि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और ओपनर फिल साल्ट 18 बनाकर वापस पवेलियन लौटे.

दिल्ली की तरफ से दिग्गज तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि इशांत शर्मा को दो, खलील अहमद और मिचेल मार्श को एक-एक विकेट मिला. बल्लेबाजी में दिल्ली कैपिटल्स की जानिब से कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्धशतक जड़े, लेकिन उनकी परियां बेकार गईं और वह अपनी टीम को जीत नहीं दिल पाए. पंत ने 25 गेंद में 55 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार चौके और पांच छक्के जड़े, जबकि स्टब्स ने 32 गेंदों में 54 रन की पारी के दौरान चार छक्के और इतने ही चौके लगाए. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उनके जोड़ीदार पृथ्वी शॉ ही दहाई के अंक तक पहुंच पाए, जहां गवर्नर ने 18 और शॉ ने 10 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट तक नहीं पहुंच पाया.

यह भी पढ़ें – IPL 2024 में पंत ने फिर दोहराई वही गलती, होंगे 1 मैच के लिए बैन! 24 लाख रूपये का भी लगा जुर्माना

कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क ने 2, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया

आईपीएल के इतिहास में 17 साल बाद हुआ है ऐसा कारनामा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के 17 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक सीजन में दो बार 250 रन का आंकड़ा पार हुआ हो. केकेआर से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 277 रन बनाकर आईपीएल की हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था.

यह भी पढ़ें – अपनी ही टीम से सम्मान खो बैठेंगे हार्दिक पांड्या – इरफान पठान

इस टी20 लीग के इतिहास में पहली बार 250 रन का स्कोर पार करने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) थी. उन्होंने 2013 में यह कारनामा किया था, जब पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 175 की धुआंधार पारी खेली थी और आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स (PWI) के विरुद्ध 263 रन का स्कोर खड़ा किया था. गौरतलब है कि अभी तक आईपीएल के इतिहास में कुल चार बार टीमों ने ढाई सौ से अधिक का स्कोर पर किया है, जिसमें दो बार तो यह कारनामा आईपीएल 2024 में हुआ है.