सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के मैच नंबर 43 के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच, जो हुआ उसे क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूल पाएंगे. इस विवाद के लिए वास्तव में कौन जिम्मेदार है? इसके पीछे कई बातें सामने आई हैं, लेकिन मैदान पर जो देखने को मिला, उससे खेल की छवि जरूर खराब हुई है.
यह भी पढ़ें | ‘अब तू मुझे सिखाएगा?’ विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई बहस का हुआ खुलासा
इसी बीच कोहली औ गंभीर की लड़ाई के बाद साल 2009 का एक वीडियो चर्चा में आ गया है. क्रिकेट फैंस ने 24 दिसंबर 2009 का पुराना वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया. दरअसल, इस दौरान भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था. उस दिन गौतम ने नाबाद 150* रन बनाए थे, जबकि विराट ने 107 रन की पारी खेली थी. यह उस मैच में विराट का पहला वनडे शतक था.
मैच के बाद एक भावुक पल भी देखने को मिला. गौतम गंभीर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, लेकिन उन्होंने इसे विराट कोहली को देने का फैसला किया, जिसकी रवि शास्त्री ने उस समय मैच प्रेजेंटेशन के दौरान काफी तारीफ की थी. मैन ऑफ द मैच के रूप में विराट को एक लाख रुपए और एक मोबाइल फोन मिला था. इस वजह से गंभीर की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. आरसीबी बनाम एलएसजी मैच के बाद, जब दोनों भिड़े तो वीडियो एक बार फिर वायरल हो गया.
यह भी पढ़ें | IPL 2023 के आधे मुकाबले होने के बाद ये टीमें जा सकती हैं प्लेऑफ में