jaydev unadkat ipl 2023
एक और भारतीय पेसर हुआ IPL 2023 से बाहर, WTC के फाइनल में खेलने को लेकर संशय बरकरार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के मौजूदा संस्करण में भारतीय (Indian) खिलाड़ियों की चोट चिंता का विषय बनती जा रही है. अब एक और भारतीय खिलाड़ी चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गया है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) बाएं कंधे की चोट की वजहसे आईपीएल के 16वें सीजन के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. उन्हें रविवार को नेट्स में अभ्यास के दौरान चोट लगी थी.

यह भी पढ़ें | ‘अब तू मुझे सिखाएगा?’ विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई बहस का हुआ खुलासा

जयदेव उनादकट को कोहली में चोट लगी, जहां उन्होंने अपना बायां कंधा पकड़ा और थोड़ी देर बाद कंधे पर आइस पैक लिए नजर आए. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, वे 7 जून से द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए समय पर फिट हो जाएंगे, लेकिन इस मामले पर अब भी सस्पेंस बरकरार है.

आपको बता दें कि उनादकट स्कैन के लिए मुंबई गए थे. अपने मेडिकल स्टॉफ से चर्चा के बाद सुपर जायंट्स ने उनादकट को आईपीएल से बाहर रखने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड जाने से पहले उनके ठीक होने और फिटनेस के लिए बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट अकादमी का दौरा करने की संभावना है.

YouTube video

LSG vs CSK Dream 11 Team Prediction | LSG vs CSK Dream Team Today | IPL 2023 | Match 45 |