ipl 2023 virat dhoni
'IPL में खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी को बढ़ाए BCCI'

फिका (Federation of International Cricketers’ Associations) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खिलाड़ियों के वेतन पर खर्च की जाने वाली राशि को बढ़ाने की मांग की है. टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल एक सीजन में जितनी कमाई करता है, उसका 18 फीसदी ही खिलाड़ियों को मिलता है. यह आंकड़ा प्रीमियर लीग और एनएफएल स्टार्स की तुलना में काफी कम है.

यह भी पढ़ें | ‘अब तू मुझे सिखाएगा?’ विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई बहस का हुआ खुलासा

इस बारे में FICA के अधिकारी टॉम मोफत ने टेलीग्राफ स्पोर्ट्स से कहा, “खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलना बहुत पसंद है, लेकिन तुलनात्मक अध्ययन करें, तो आईपीएल में प्लेयर्स को आईपीएल के कुल रेवेन्यू का बहुत कम प्रतिशत मिलता है. यह अन्य खिलाड़ियों की लीग की तुलना में बहुत कम है.”

उन्होंने आगे कहा, “हम इस बात पर जोर देंगे कि आईपीएल और महिला प्रीमियर लीग लगातार सफल रहे और खिलाड़ियों को भी उनका उचित हिस्सा मिले.”

यह भी पढ़ें | IPL 2023 के आधे मुकाबले होने के बाद ये टीमें जा सकती हैं प्लेऑफ में

आईपीएल की बात करें, तो बीसीसीआई से सभी 10 फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2023 सीजन में करीब 490 करोड़ रुपए मिलेंगे. बीसीसीआई कुल रेवेन्यू का 50 फीसदी अपने पास रखता है. टिकट, स्पॉन्सरशिप और टी-शर्ट की बिक्री से भी फ्रेंचाइजी को करीब 50 करोड़ रुपये की कमाई होती है. फ्रेंचाइजी लगभग 500 करोड़ रुपये कमाती हैं. खिलाड़ियों की सैलरी के लिए सिर्फ 95 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें | IPL 2023 Team of Week 4: Ajinkya Rahane to lead, rollicking Yashasvi and Roy make the team

YouTube video

SRH vs KKR Dream 11 Team Prediction | Hyderabad vs Kolkata Dream Team Today | IPL 2023 |