Ollie Pope batting ind vs eng 2024
पोप ने शानदार शतक लगाते हुए 208 गेंदों का सामना किया और 148 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.

लखनऊ: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला हैदराबाद में 25 जनवरी से खेला जा रहा है. खेल के तीसरे दिन की समाप्ति तक इंग्लिश टीम ने मुकाबले में वापसी की है. उन्होंने तीसरा समाप्त होने तक भारत पर 126 रनों की बढ़त बना ली है और उनके अभी भी 4 विकेट शेष हैं.

इस मुकाबले की दूसरी पारी में इंग्लिश खिलाड़ी ओली पोप ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनके दम पर मेजबान टीम ने टेस्ट मैच में वापसी की है. पोप ने शानदार शतक लगाते हुए 208 गेंदों का सामना किया और 148 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. इस दौरान उन्होंने 17 चौके लगाए. इंग्लैंड ने दूसरी इनिंग में 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं. उनके अलावा युवा खिलाड़ी रेहान अहमद भी 31 बॉल पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे.

26 वर्षीय ने ये पारी ऐसे समय में खेली है, जब भारत ने पहली पारी में ही 190 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी. इसके अलावा इंग्लैंड की टीम ने 163 रनों पर 5 विकेट गवां दिए थे, जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि मेहमान टीम तीसरे दिन ही टेस्ट मैच हार जाएगी लेकिन पोप ने पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स के साथ मिलकर 102 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम की मैच में वापसी कराई. इन दोनों की साझेदारी को भारत के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने तोड़ा.

ओली पोप के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज नहीं लगा सका अर्धशतक

इस मुकाबले की दूसरी पारी में 26 वर्षीय पोप के अलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी हॉफ सेंचुरी भी नहीं बना सका. उनके अलावा सबसे अधिक रन सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने बनाए, जिन्होंने 52 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली. तो वहीं फोक्स ने 81 बॉल पर 34 रन बनाए, जबकि ओपनिंग करने आए जैक क्राउली ने भी 33 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली. पहली इनिंग में अर्धशतक लगाने वाले कप्तान बेन स्टोक्स का बल्ला दूसरी पारी में नहीं चला और उन्हें हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने 6 रनों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

संघर्ष करते हुए नजर आए भारतीय गेंदबाज

मैच के तीसरे दिन विकेट हासिल करने के लिए भारतीय गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी और इसी का नतीजा रहा कि इंग्लिश टीम ने 126 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरी पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने 12 ओवर में 29 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा अश्विन ने भी 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया लेकिन इस दौरान उन्होंने 21 ओवरों में 4.4 की इकोनॉमी से 93 रन खर्च किए.

अक्षर भी काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 15 ओवर में 4.6 की इकोनॉमी से 69 रन खर्च किए और एक विकेट भी चटकाया. उनके अलावा जडेजा को भी एक विकेट हासिल हुआ लेकिन उन्होंने भी 3.9 की इकॉनमी से रन खर्च किए.

पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाए थे 246 रन

मुकाबले में टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन पहली पारी में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और पूरी टीम 246 रनों पर ऑल ऑउट हो गई. पहली इनिंग में स्टोक्स ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया था और 88 गेंदों पर 70 रन बनाए थे. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो 37 रन बनाकर दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. तो वहीं टीम इंडिया की तरफ से जडेजा और अश्विन ने 3 विकेट हासिल किए थे, जबकि बुमराह और पटेल ने दो दो विकेट अपने नाम किया था.