KL Rahul Shreyas Iyer ind vs eng 2024
हैदराबाद में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है.

लखनऊ: हैदराबाद में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. बता दें कि लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं. इंग्लिश टीम से अब टीम इंडिया 24 रनों से पीछे है. बेन स्टोक्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन उनके बैट्समैन ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और टीम 246 रनों पर ऑल ऑउट हो गई.

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेन इन ब्लू ने एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे. तो वहीं दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत ने पहले सेशन में 2 विकेट गंवाए. लंच से पहले मेजबान भारत ने 27 ओवर की बल्लेबाजी की और 2 विकेट खोकर 103 रन बनाए. इस तरह भारत ने विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली.

स्टार बैट्समैन शुभमन गिल ने भी 66 बॉल पर 23 रन बनाए. तो वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने इन दोनों के ऑउट होने के बाद अच्छी बल्लेबाजी की और दोनों के बीच नाबाद 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है. राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 78 गेंदों का सामना किया और 55 रन बनाकर क्रीज पर अभी भी मौजूद हैं. तो वहीं अय्यर भी 57 गेंदें खेलकर 34 रन बनाकर नाबाद हैं.

इंग्लैंड की तरफ से स्पिनर टॉम हार्टले काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 20 ओवर में 97 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. तो वहीं जैक लीच और जो रूट ने भी एक एक विकेट हासिल किया. फिलहाल भारत इंग्लिश टीम से 24 रनों से पीछे है.