ind vs eng 2024
भारत ने दूसरे दिन तक 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए हैं.

लखनऊ: हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए थे. तो वहीं भारत ने दूसरे दिन तक 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए हैं. इस तरह से मेहमान टीम पर मेन इन ब्लू ने 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

भारत की तरफ से युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 74 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली. उनके अलावा केएल राहुल ने भी 123 बॉल पर 86 रन बनाए. हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और 155 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 81 रन बनाए. वे फिलहाल अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.

स्टार बैट्समैन श्रेयस अय्यर ने भी टीम इंडिया को बढ़ात दिलाने अपनी भूमिका निभाई. उन्होंने 63 गेंदों पर 35 रन बनाए. तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने भी 41 रन बनाए और इंग्लैंड के जो रूट ने उन्हें अपना शिकार बनाया. इसके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी अपने बल्ले से योगदान दिया और 62 गेंदों पर नाबाद 35 रनों की पारी खेली. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक जडेजा और पटेल क्रीज पर मौजूद हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई.

इंग्लैंड की तरफ से स्पिनर टॉम हार्टले ने 25 ओवर में 131 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं जो रूट ने भी 24 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 77 रन देते हुए दो भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. स्पिनर जैक लीच और रेहान अहमद को भी एक एक विकेट हासिल हुआ. फिलहाल इस मैच में 175 रनों की बढ़त के साथ भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है.