sarfaraz khan rohit sharma
सरफराज खान आज भारतीय टीम के लिए पदार्पण करने से वंचित रह गए.

इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए हैं. धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की जगह स्टार बैटर रजत पाटीदार को मौका मिला है. वह टेस्ट में अपना डेब्यू कर रहे हैं. उनके अलावा, दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के स्थान पर युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को चुना गया है, जबकि स्टार पेसर मोहम्मद सिराज की जगह यंगस्टर पेसर मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले 26 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान आज भारतीय टीम के लिए पदार्पण करने से वंचित रह गए.

यह भी पढ़ें – क्या T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए फाइनल हो चुके हैं 10 प्लेयर्स के नाम? कप्तान रोहित शर्मा ने किया खुलासा

बता दें कि सरफराज को पहली बार भारत की राष्ट्रीय टीम में चुना गया है. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही थी कि वह इंग्लिश टीम के विरुद्ध वाइजैग टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं, लेकिन उनकी जगह रजत पाटीदार को यह सम्मान मिला. खान को अंतिम एकादश में मौका नहीं दिए जाने पर फैंस नाराज़ हैं और सोशल मीडिया पर कप्तान और टीम मैनेजमेंट की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “रोहित शर्मा खुद को रेस्ट देकर सरफराज खान को मौका दे देते.”

एक अन्य यूजर ने पोस्ट में लिखा, “सरफराज खान को कोल्ड ड्रिंक बेचने के लिए बुलाया है क्या स्क्वाड में.”

वहीं, प्रशसंक अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

दरअसल, सरफराज खान को मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ही भारतीय टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में ज़बरदस्त फॉर्म दिखाई है. 45 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में सरफराज ने 69.85 की ज़बरदस्त औसत से 3912 रन बनाए हैं. इस युवा खिलाड़ी ने 14 शतक और 11 अर्द्धशतक लगाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 301* नाबाद रहा है, जो उन्होंने 2019-20 रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ बनाया था. सरफराज ने 2014 में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें – Can India beat England without Virat Kohli? A SWOT Analysis Of Both Teams 

मैं जावेद मियांदाद की तरह खेलता हूं – सरफराज खान

हाल ही में उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनके पिता को लगता है कि वह पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद की तरह खेलते हैं. इसके अलावा सरफराज ने खुलासा किया कि उन्हें बड़ा क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है.

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार.

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की अंतिम एकादश: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पॉप, जो रूट, जोनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रिहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.