India vs Newzealand icc world cup 2023
दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच में रचिन और डेरिल ने चौथे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी करते हुए इतिहास रच दिया है.

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रचिन रविंद्र और डेरिल मिशेल ने मिलकर इतिहास रच दिया है. दरअसल, इन दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक विश्व कप के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है. बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 21वाँ मैच मेन इन ब्लू और ब्लैककैप्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम की शुरुआत खराब रही और 19 रनों पर 2 विकेट गवां दिए थे. हालांकि, उसके बाद रविंद्र और मिशेल के बीच अच्छी साझेदारी हुई.

दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच में रचिन और डेरिल ने चौथे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी करते हुए इतिहास रच दिया है. इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे अधिक रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 1987 में नागपुर में कीवी टीम के खिलाफ 136 रनों की साझेदारी निभाई थी. तो वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ मौजूद हैं, जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप के दौरान नाबाद 129 रनों की साझेदारी की थी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी के रूप में इस सूची में चौथे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं, जिनके बीच 1992 में 127 रनों की साझेदारी हुई थी. इसके अलावा 5वें नंबर पर एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने साल 2019 में विश्व कप के दौरान 116 रनों की साझेदारी हुई थी. हालांकि, मिशेल और रविंद्र ने सभी को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.