Virat Kohli and Naveen-ul-Haq icc world cup 2023
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए अफगानी तेज गेंदबाज ने कहा, "विराट बहुत ही अच्छे इंसान हैं और अच्छे खिलाड़ी भी हैं.

भारत और अफगानिस्तान मैच के दौरान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को हाथ मिलाते हुए देखा गया, जिसके बाद ऐसा लगा कि दोनों ने ऐसी मतभेद को भुला दिया है. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में ये दोनों टीमें बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने सामने थीं. इस मैच के दौरान सबकी निगाहें विराट और नवीन पर थीं क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आईपीएल 2023 के दौरान एक बड़ा विवाद हो गया था. ऐसे में फैंस इन दोनों को आमने सामने देखने के लिए बहुत उत्सुक थे. हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और दोनों आपस में गले भी मिले. मैच के बाद हक ने बयान भी दिया.

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए अफगानी तेज गेंदबाज ने कहा, “विराट बहुत ही अच्छे इंसान हैं और अच्छे खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने कोहली से हाथ मिलाया और मैदान पर ये सब कुछ होना भी चाहिए. उनकी अनबन सिर्फ मैदान पर ही थी मैदान के बाहर नहीं. वे बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, जिसकी वजह से प्रशंसक उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मीडिया ने भी इसे बढ़ा चढ़ा कर दिखाया.” बता दें कि, जब पूर्व भारतीय कप्तान बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, तो दिल्ली का क्राउड कोहली कोहली के नारे लगा रहा था लेकिन उन्होंने प्रशंसकों को ऐसा करने से मना कर दिया.

अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली और इस विश्व कप की लगातार दूसरी हॉफ सेंचुरी लगाई. 35 वर्षीय ने 56 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके निकले. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड शतक लगाते हुए 84 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली और उनकी इस बल्लेबाजी का नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने 273 रनों के लक्ष्य को 35 ओवरों में ही हासिल कर लिया. मेन इन ब्लू अब अपना अगला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे.