Rachin Ravindra icc world cup 2023
कीवी टीम ने 72 रनों पर 2 विकेट खो दिए थे और एक तरफ रविंद्र बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने इस मैच में 89 गेंदों पर 116 रनों की पारी खेली.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 27वाँ मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मैच में कीवी टीम के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने शतकीय पारी खेलते हुए भारत के पूर्व महान बैट्समैन सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. बता दें कि इस मैच में ब्लैककैप्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पहले बैटिंग करते हुए 388 रनों पर ऑल ऑउट हुई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की और पहला विकेट 61 रनों के स्कोर पर गंवाया.

कीवी टीम ने 72 रनों पर 2 विकेट खो दिए थे और एक तरफ रविंद्र बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने इस मैच में 89 गेंदों पर 116 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. इसी के साथ उन्होंने तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल, 23 वर्ष की उम्र में सचिन ने विश्व कप में 2 सेंचुरी लगाई थी और अब रचिन के नाम पर भी दो शतक दर्ज हो गए हैं. इससे पहले 23 वर्षीय ने इस विश्व कप के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था.

बता दें कि इंग्लिश टीम के खिलाफ रविंद्र ने 96 गेंदों पर नबादा 123 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस पारी दौरान उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए थे. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. तो वहीं इस मार्की टूर्नामेंट में रचिन अब तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 6 मैचों में 81.20 की औसत से 406 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.