rachin nz vs eng
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 35वें मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 402 रनों का लक्ष्य दिया है.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) का पहला मैच इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए. इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 283 रनों की चुनौती मिली. न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे और विल यंग की सलामी जोड़ी मैदान में उतरी, लेकिन न्यूजीलैंड को पहला झटका दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर लग गया. सैम करन ने विल यंग को आउट कर कीवी टीम को पहला झटका दिया. इससे न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 10 रन हो गया.

यह भी पढ़ें – ENG vs NZ: बेयरस्टो ने छक्के से खोला ICC World Cup 2023 का खाता, बोल्ट की गेंद पर जड़ा शानदार शॉट

विल यंग के आउट होने के बाद 23 साल के युवा रचिन रवींद्र मैदान में आए. रचिन का विश्व कप में यह पहला मैच है. रचिन ने डेवोन कॉनवे को अच्छा सहयोग दिया. मौका मिलने पर बड़े शॉट लगाए. इन दोनों ने पावर प्ले का अच्छा फायदा उठाया, लेकिन सेट होने के बाद रचिन और अधिक आक्रामक हो गए.

रचिन ने इंग्लैंड के गेंदबाज को जमकर धोया. इस तरह रचिन ने विश्व कप में अपने करियर के पहले ही मैच में छक्का लगाकर अपना पहला अर्धशतक जड़ा. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. रचिन ने महज 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस बीच रचिन ने 3 छक्के और 7 चौके लगाए. उन्होंने 147 की स्ट्राइक रेट से अपना अर्धशतक पूरा किया.