sunil-narine-wc-2024
वेस्टइंडीज की टीम में वापसी कर सकते हैं सुनील नरेन?

दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 31वें मैच में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जीत में विस्फोटक ऑलराउंडर रोवमेन पॉवेल की पारी अहम रही. 224 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने अपने 6 विकेट 121 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन पॉवेल ने 13 गेंदों पर 26 रन बनाकर अपनी टीम के लिए जीत की उम्मीद जगा दी, जिसके बाद दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार शतक जड़ते हुए राजस्थान रॉयल्स को 2 विकेट से जीत दिला दी. उन्होंने 60 गेंदों में 107* रन नाबाद बनाए, जिसमें 9 चौके और और 6 छक्के शामिल थे. इसके अलावा, कोलकाता की ओर से स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने भी लाजवाब सेंचुरी जड़ी और 2 विकेट झटके.

अब पॉवेल ने नरेन के बारे में बात की और इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब वह वेस्टइंडीज के लिए खेलते हैं, तो चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. 30 साल के खिलाड़ी ने कहा, ”मेरे पास सुनील नरेन के खिलाफ बल्लेबाजी करने की स्पष्ट योजना थी. वह उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. मैं पिछले 12 महीनों से नरेन को वेस्टइंडीज टीम में वापस आने के लिए कह रहा हूं, लेकिन उन्होंने कहा नहीं. मैंने उनके सबसे अच्छे दोस्त कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और निकोलस पूरन से उन्हें वापस लाने के लिए कहा, लेकिन नरेन नहीं मान रहे हैं.”

यह भी पढ़ें – अब बहुत हुआ, हार्दिक को सपोर्ट करें! पोलार्ड ने फैंस से की अपील

अपनी बल्लेबाजी के बारे में पॉवेल ने कहा, ”मैं वेस्टइंडीज के लिए चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं. अगर आपको लगता है कि वेस्टइंडीज एक अच्छी टी20 टीम है, तो आप मुझे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेज सकते हैं. हमारे पास कुछ दिन की छुट्टी है. इस बीच, टीम प्रबंधन के पास सब कुछ तय करने का समय है.”

जानकारी हो कि इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. आरआर के 7 मैचों से 12 अंक हैं. हार के बावजूद केकेआर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. उनके 6 मैचों में आठ अंक हैं. कोलकाता की टीम दो मैच हारी है.

वेस्टइंडीज की टीम में वापसी कर सकते हैं सुनील नरेन?

गौरतलब है कि इस साल जून में आईसीसी टी20 विश्व कप खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका मिलकर करेंगे. ऐसे में अगर सुनील नरेन् रोवमेन पॉवेल की बात मानते हैं और अपनी राष्ट्रीय टीम में वापसी करते ,हैं तो यह मेजबानों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि सुनील मौजूदा समय में बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अपनी टीम के लिए आईपीएल में गेंद और बल्ले, दोनों से अहम योगदान दे रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि क्या बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज विंडीज की टी20 आई टीम में खेलते नज़र आएंगे. बहरहाल, इसका जवाब तो टी20 विश्व कप 2024 शुरू होने के बाद ही मिलेगा.

यह भी पढ़ें – मैक्सवेल ने RCB के जख्मों पर छिड़का नमक, टीम की लगातार हार के बीच ऑलराउंडर ने मांगा ‘लंबा’ ब्रेक